21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में बक्सर में जमा हुए 260 करोड़ रुपये

दूसरे दिन भी कांउटरों पर हुई नोक-झोंक, देर शाम तक लगी रही कतार ग्राहकों के साथ-साथ बैंक अधिकारी व कर्मी भी रहे परेशान बक्सर : पांच सौ व हजार के नोटों को जमा करने के लिए दूसरे दिन भी बैंकों में लंबी कतार लगी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में लगभग 120 […]

दूसरे दिन भी कांउटरों पर हुई नोक-झोंक, देर शाम तक लगी रही कतार
ग्राहकों के साथ-साथ बैंक अधिकारी व कर्मी भी रहे परेशान
बक्सर : पांच सौ व हजार के नोटों को जमा करने के लिए दूसरे दिन भी बैंकों में लंबी कतार लगी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में लगभग 120 करोंड की राशि जमा हुई़ वहीं, शुक्रवार को 140 करोंड़ रुपये जमा हुये. अग्रणी बैंक के प्रबंधक जे चक्रवर्ती ने बताया कि दूसरे दिन ग्राहकों ने बीस करोड की निकासी की.
इसके साथ ही कई बैंकों में ग्राहकों के लिए नोट बदलने के लिए अलग से कांउटर बनाये गये थे. वहीं, सुबह से ही शहर की एटीएम पर ग्राहकों की कतार रही. लोगों में पैसे निकासी को छोड़ नये नोट को देखने की होड़ अधिक पायी गयी. विभागीय सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की देर रात तक एटीएमों में रुपये डालने का काम होता रहा. ऐसे में केंद्र सरकार के फैसले के बाद जहां एक ओर ग्राहकों को परेशानी हो रही है. वहीं, बैंक अधिकारी एवं कर्मियों को भी अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है.
हालांकि तीन चार दिनों के अंदर स्थिति समान हो जायेगी. वहीं, रुपये जमा व निकासी करने को लेकर दूसरे दिन भी डाकघरों में सिर्फ रुपये जमा लिए गये. इस संबंध में प्रधान डाकघर के मुख्य डाकपाल महावीर उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को पूरे जिले में 7 करोड़ रुपये जमा लिए गये.
वहीं, दूसरे दिन 10 करोड़ जमा लिए गये. डाकघरों में दूसरे दिन भीरुपये की निकासी नहीं हो सकी. सूत्रों ने बताया कि एसबीआइ के द्वारा दूसरे दिन भी रुपये नहीं दिये गये, जिसके कारण आम जनता को परेशानी हुई. ऐसे में तीसरे दिन भी डाकघर में केवल रुपये जमा लिये जायेंगे. डाकघर में रुपये निकासी को लेकर आये लोगों को निराशा ही हाथ लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें