Advertisement
ठंड आते ही सजने लगीं ऊनी कपड़ों की दुकानें
दुकानदारों की नजर मौसम के परिवर्तन पर टिकी हुई है बक्सर : नवंबर माह की शुरुआत से ही हल्की ठंढ़ ने दस्तक दे दी है. ऐसे में वस्त्र विक्रेताओं ने गरमी में पहने जानेवाले वस्त्रों को स्टोर में रख कर ऊनी वस्त्रों से दुकानों को सजा दिया है. लेकिन, तेज सर्दी शुरू नहीं होने के […]
दुकानदारों की नजर मौसम के परिवर्तन पर टिकी हुई है
बक्सर : नवंबर माह की शुरुआत से ही हल्की ठंढ़ ने दस्तक दे दी है. ऐसे में वस्त्र विक्रेताओं ने गरमी में पहने जानेवाले वस्त्रों को स्टोर में रख कर ऊनी वस्त्रों से दुकानों को सजा दिया है.
लेकिन, तेज सर्दी शुरू नहीं होने के चलते अभी बाजार में गरमी नहीं आयी है. सीजन शुरू होने से पहले ही दुकानदारों ने भारी मात्रा में माल मंगवा कर स्टोर कर लिया है. दीपावली के बाद से ही सर्दी शुरू हो जाती है व लग्न की शुरुआत भी. इसी को लेकर दुकानदार ऊनी व गरम वस्त्रों की कई तरह के डिजाइन मंगा लिये हैं. अब दुकानदारों की नजर मौसम के परिवर्तन पर टिकी हुई है कि कब सर्दी तेज होगी और उनके व्यापार में तेजी आयेगी.
हर साल नवंबर की शुरुआत से ही गर्म वस्त्रों के बाजार में तेजी आ जाती है, पर इस बार मौसम का मिजाज थोड़ा सुस्त है. नवंबर के अंत से इसकी गरम वस्त्रों की बिक्री की रफ्तार तेज हो जाती है. बक्सर के बाजार में दिल्ली और लुधियाना से वस्त्र लाकर बेचे जाते हैं. लुधियाना में नयी वैरायटी का सामान अधिक और सस्ता मिलता है, जिसके चलते व्यापारी लुधियाना के माल को अधिक तरजीह देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement