गुरुवार की रात में असामाजिक तत्वों ने क्रास ओवर प्वाइंट का बोल्ट खोल प्वांइट में भर दिया था पत्थर
Advertisement
बाल-बाल बची पटना-पुणे एक्सप्रेस
गुरुवार की रात में असामाजिक तत्वों ने क्रास ओवर प्वाइंट का बोल्ट खोल प्वांइट में भर दिया था पत्थर चौसा : गुरुवार व शुक्रवार की रात एक बजे चौसा स्टेशन पर तैनात कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. दानापुर रेलमंडल स्थित चौसा रेलवे स्टेशन से पश्चिम असामाजिक तत्वों के द्वारा अप ट्रैक […]
चौसा : गुरुवार व शुक्रवार की रात एक बजे चौसा स्टेशन पर तैनात कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. दानापुर रेलमंडल स्थित चौसा रेलवे स्टेशन से पश्चिम असामाजिक तत्वों के द्वारा अप ट्रैक पर क्रास ओवर प्वाइंट का बोल्ट खोल कर उस पर पेंडुलिक क्लिप रख दिये जाने व प्वाइंट में पत्थर भर दिये जाने से करीब तीन घंटे अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इसकी जानकारी चौसा स्टेशन को तब मिली, जब एक ट्रेन के लिए पैनल से सिग्नल दिये जाने पर सिग्नल काम ही नहीं किया.
रात करीब एक बजे 2150 अप पटना-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का सिग्नल देने के लिए पैनल पर तैनात रेलकर्मी बटन दबाने लगा, लेकिन पैनल काम नहीं कर रहा था, तभी पोर्टर से कहा गया कि पैनल रूप के बगल में प्वाइंट संख्या 51 को चेक करो. पोर्टर प्वाइंट पर गया, तो देखा कि प्वांइट में एक पत्थर पड़ा है. उसको निकाला गया फिर भी पैनल काम नहीं कर रहा था.
उसके बाद स्टेशन से पश्चिम नरैनापुर गांव के पास स्थित प्वांइट संख्या 56 का क्रास ओवर प्वाइंट को चेक किया गया. वहां पर देखा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा प्वाइंट बोल्ट खोल कर ट्रैक पर कई पेंडुलिक क्लीप रख कर प्वाइंट में ढेर सारा पत्थर भर दिया गया था, जिससे सिग्नल नहीं काम कर रहा था. उसी समय उक्त ट्रेन चौसा स्टेशन पार करनेवाली थी. ट्रेन को अप होम सिग्नल पर खड़ा करा दिया गया. एसएम द्वारा इसकी सूचना बक्सर पीडब्लुआइ और सिग्नल स्टाफ को दी गयी.
मैकेनिकों का दल चौसा आया और चौसा रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पश्चिम बने प्वाइंट पर खोले गये बोल्ट को ठीक किया गया, तब जाकर करीब तीन घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से शुरू हो सका. इस बीच पटना-पुणे चौसा होम सिग्नल पर पचास मिनट,12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस बक्सर में घंटों खड़ी रही.
उसके पीछे की स्टेशनों पर 12401 मगध एक्सप्रेस, 13201 राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक, 63231 पैसेंजर, 12545 व 04471 पूजा एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं और चौसा से मेमों के सहारे ट्रेनों को पास कराया जाता रहा. वहीं, डाउन लाइन की 13006 डाउन पंजाब मेल, 82407 व 04865 पूजा एक्सप्रेस ट्रेनों को गहमर स्टेशन से मेमों देकर पास कराया गया. शुक्रवार की सुबह ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement