किसानों के लिए आया कृषि यंत्र.
Advertisement
कृषि यंत्रों पर अनुदान अब किसानों के खाते में जायेगा
किसानों के लिए आया कृषि यंत्र. कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में चार बार आयोजित होगा मेला बक्सर : जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस वर्ष किला मैदान में लगनेवाले जिलास्तरीय कृषि यंत्र मेले में किसानों को पूर्व की अपेक्षा अधिक सब्सिडी मिलेगी. जिलास्तर पर 26 और 27 अक्तूबर […]
कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में चार बार आयोजित होगा मेला
बक्सर : जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस वर्ष किला मैदान में लगनेवाले जिलास्तरीय कृषि यंत्र मेले में किसानों को पूर्व की अपेक्षा अधिक सब्सिडी मिलेगी. जिलास्तर पर 26 और 27 अक्तूबर को कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन स्थानीय किला मैदान में होगा. किसानों को अनुदान के लिए लक्ष्य का भी निर्धारण किया गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार किसानों के लिए सिंचाई के पाइप पर मिलनेवाली अनुदान की राशि को सरकार ने दोगुनी कर दी है.
अब एक हजार की जगह दो हजार रुपये का अनुदान किसानों को इस मद में दिया जायेगा. वहीं, ट्रैक्टर हाइड्रोलिक कृषि यंत्र लेने पर किसानों को अनुदान नहीं मिलेगा. किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यांत्रिकरण मेले में यंत्र दिये जायेंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर सामान्य वर्ग के किसानों व अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों के लिए अलग-अलग सब्सिडी का निर्धारण किया गया है.
डीलर को नहीं, सीधे किसानों को मिलेगा अनुदान : पहले कृषि यंत्रों पर किसान डीलर दोनों को अनुदान देने का प्रावधान था. डीलर किसान की सहमति पर अनुदान की राशि कृषि यंत्र की कीमत में रियायत करके दी जाती थी. बाद में विभाग अनुदान की राशि डीलर को दे देता था, लेकिन अब सिर्फ किसानों को ही अनुदान की राशि मिल सकेगी. इसके लिए किसानों को अधिकृत कृषि फॉर्म से पूरा पेमेंट देकर कृषि यंत्र खरीदना होगा. यंत्र का भौतिक सत्यापन कराने के बाद कृषि विभाग अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसान के खाते में भेज देगी.
करना होगा ऑनलाइन आवेदन : जिला कृषि कार्यालय के तत्वावधान में किला मैदान में दो दिवसीय मेले में किसानों को हर तरह के कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके लिए किसानों को चाहिए कि वे कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें. आवेदन के बाद उन्हें मेला में कृषि यंत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए किसानों को जमीन के कागजात, एलपीसी, वोटर कार्ड, बैंक अकाउंट की जरूरत होगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है.
डीलर भी रजिस्ट्रेशन के लिए कर सकते हैं आवेदन : जो डीलर अधिकृत नहीं हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसानों को किसी भी कृषि यंत्र पर सब्सिडी तभी मिलेगी, जब वे किसी अधिकृत डीलर से खरीदारी करते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इसके अलावा मेले में भी किसानों की सुविधा को देखते हुये ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की जयेगी.
पंचायत स्तर तक बनेगा टारगेट
राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में चार बार कृषि यंत्र मेले का आयोजन किया जायेगा, ताकि कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत अधिकाधिक किसान लाभांवित हो सकें. योजना के तहत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रखंड स्तर पर टारगेट निर्धारित किया गया है. इसके अलावा पंचायत स्तर पर भी लक्ष्य का निर्धारण किया जायेगा.
सभी बीइओ के यूजर आइडी से सभी यंत्रों का पंचायतवार लक्ष्य वितरित कर किसानों का ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित किया जायेगा. जिस किसान सलाहकार कृषि समन्वयक के पंचायत से किसानों के आवेदन नहीं किए जाते हैं, तो यह माना जायेगा कि उस पंचायत में प्रचार-प्रसार नहीं हुआ है. इस सूरत में संबंधित कर्मियों कृषि पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. सभी बीइओ को अपने क्षेत्र में प्रचार करने का निर्देश दिया गया है.
रणवीर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement