बक्सर, कोर्ट: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में शुक्रवार को एक बैठक की गयी, जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिले के कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. गौरतलब हो कि 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को पूर्णत: सफल बनाने के लिए लगातार बैठक की जा रही है.
26 अक्तूबर को जिले के सभी बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी.