बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर एक बड़ा हादसा टल गया. दिलदारनगर और भदौरा स्टेशन के बीच पटरी चटकने से एक घंटे तक डाउन लाइन का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा. पटरी के मरम्मत का कार्य किये जाने के बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका. इस दौरान डाउन में जानेवाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनें दिलदारनगर से लेकर जमानिया तक खड़ी रहीं. जानकारी के अनुसार अपर इंडिया एक्सप्रेस भदौरा स्टेशन के समीप से गुजर रही थी कि चालक की नजर चटकी पटरी पर पड़ी. चालक ने इसकी सूचना तुरंत दानापुर कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया.
कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया. सूचना पाकर आनन-फानन में रेल कर्मी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पटरी को ठीक कर ट्रेनों को रवाना किया गया. इस दौरान यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एमके पांडेय ने बताया कि डाउन लाइन में पटरी चटकने से एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बाद सभी ट्रेनों को रवाना किया गया.