9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइटिंग की होगी विशेष व्यवस्था

निर्देश . घाटों की सफाई का नप ने बनाया मास्टर प्लान, लगेंगे दो सौ मजदूर बक्सर : छहपूजा में गंगा के तट पर लोग पहुंच कर पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसे में इन घाटों की सफाई काफी अहम है. नगर पर्षद ने इन घाटों की सफाई के लिए पूरी तैयार की है. नगर पर्षद ने सफाई […]

निर्देश . घाटों की सफाई का नप ने बनाया मास्टर प्लान, लगेंगे दो सौ मजदूर

बक्सर : छहपूजा में गंगा के तट पर लोग पहुंच कर पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसे में इन घाटों की सफाई काफी अहम है. नगर पर्षद ने इन घाटों की सफाई के लिए पूरी तैयार की है. नगर पर्षद ने सफाई का मास्टर प्लान बना लिया है और इसके तहत कार्य भी शुरू कर दिया है, ताकि लोगों को किसी तरह से कोई परेशानी न हो और छठ पूर्व ही इन घाटों की सफाई पूर्ण हो जाये. नगर पर्षद घाटों की सफाई में कुल दो सौ मजदूरों को लगायेगा. हालांकि अभी कई घाटों पर श्रद्धालु ही अपने घाटों को चुन कर उनकी सफाई कर रहे हैं.
शनिवार से लगेंगे और सौ मजदूर
बक्सर नगर क्षेत्र में कुल 26 घाट हैं. सफाई का कार्य सारीमपुर घाट से शुरू है. फिलहाल कार्य दोपहर दो बजे से संध्या पांच बजे तक चल रहा है. इन घाटों पर अभी सौ मजदूर ही काम कर रहें हैं, लेकिन इतने मजदूरों से काम नहीं होगा. ऐसे में नगर पर्षद ने शनिवार से सौ अतिरिक्त मजदूरों को लगायेगा, ताकि कार्य को समय से पहले समाप्त किया जाये. इन घाटों पर सफाई कर्मी के अलावे सुपरवाइजरों को भी नियुक्त किया गया है. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि सभी घाटों की सफाई समय से पूर्व हो जायेगा. लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की जायेगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
प्रज्ञा युवा क्लब ने शुरू की छठपर्व की तैयारी: डुमरांव. कोरानसराय में हर साल की तरह इस साल भी छठपूजा को लेकर सूर्य भगवान की प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है़ बता दें कि इस छठपूजा को लेकर आसपास के क्षेत्रों के साथ अन्य इलाकों से भी यहां की छठपूजा को देखने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार भी कुछ इसी तरह प्रज्ञा युवा क्लब के सदस्यों ने सूर्य भगवान की प्रतिमा को निर्माण कराने में जुट गये हैं. क्लब के अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने बताया कि यहां लगातार नौ वर्षों से सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित की जा रही है.
सौ मजदूरों को लगाया गया काम पर
अपने घाट की सफाई करते श्रद्धालु.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें