बक्सर : यूपी में बक्सर जिले के सोहनीपट्टी निवासी नीतीश यादव उर्फ फंटू की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी है. घटना को अंजाम उसका मित्र ट्रकचालक बलराम यादव द्वारा दिया गया. मृतक ट्रक पर खलासी का काम करता था. इस संबंध में यूपी पुलिस ने बताया कि बिहार से सटे बारा घाट के समीप देर शाम नीतीश यादव का क्षत-विक्षत शव मिला था.
उसके पास से पहचान पत्र मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सकी. एसएचओ पीके सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर ट्रकचालक बलराम को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. बलराम भी फंटू के ही मुहल्ले सोहनीपट्टी का ही रहनेवाला है. फंटू उसके साथ तीन साल से खलासी का काम कर रहा था. वैसे चर्चा है कि बलराम और फंटू साथ बैठ कर शराब पी रहे थे. उसी बीच उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बलराम ने फंटू की हत्या कर दी.