12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौसा से जिला पार्षद बनीं बसंती देवी

पंचायत चुनाव . मतगणना के बाद जीत की खबर पाकर समर्थकों ने मनाया जश्न बक्सर/चौसा : जिप के लिए अब तक चार सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें राजपुर दक्षिणी से प्रियंका देवी, चौसा से बुचिया देवी उर्फ बसंती देवी तथा बक्सर पश्चिमी से सीमा पांडेय चुनाव जीत गयी हैं. वहीं इटाढ़ी पश्चिम […]

पंचायत चुनाव . मतगणना के बाद जीत की खबर पाकर समर्थकों ने मनाया जश्न

बक्सर/चौसा : जिप के लिए अब तक चार सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें राजपुर दक्षिणी से प्रियंका देवी, चौसा से बुचिया देवी उर्फ बसंती देवी तथा बक्सर पश्चिमी से सीमा पांडेय चुनाव जीत गयी हैं. वहीं इटाढ़ी पश्चिम से जिप सीट से सुधा देवी विजयी घोषित हो गयी हैं. चौसा प्रखंड में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चहेती बसंती देवी चुनाव जीत गयी हैं. पहली बार चुनाव लड़ी बसंती ने 246 वोटों से जीत कर परचम लहराया. इसके पूर्व चौसा की इस सीट पर अतिपिछड़ा वर्ग की आशा पंडित चुनाव जीती थी.
उर्मिला दोबारा बनीं पड़री की मुखिया : सिमरी़ मंगलवार की देर शाम तक चुनाव नतीजे में बढ़त के बाद पड़री मुखिया पद के लिए सरोज तिवारी की पत्नी उर्मिला देवी को विजयी घोषित किया गया़ वहीं सहियार पंचायत में पूर्व मुखिया कांति देवी को हरा कर अर्चना देवी मुखिया पद पर विजयी हुईं. जीत के बाद पंचायतों में समर्थकों द्वारा अबीर-गुलाल लगा कर खुशी मनाते हुए मिठाइयां भी बांटी गयी़ं
चौसा में लॉटरी के जरिये वार्ड सदस्य बने मुन्ना : चौसा. प्रखंड की पवनी पंचायत के वार्ड संख्या दो पर वार्ड सदस्य पद के लिए की गयी मतगणना के दौरान दो प्रत्याशियों का बराबर मत आने पर लॉटरी के जरिये परिणाम घोषित किया गया. प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 125 की मतगणना के दौरान वार्ड सदस्य पद पर वीर बहादुर सिंह को 94 तथा मुन्ना सिंह को भी 94 मत प्राप्त हुए. दोनों के बीच ट्राइ होने पर लॉटरी के जरिये मुन्ना सिंह को विजयी घोषित किया गया.
चुन्नी सेे विशुन व चौसा की आशा बने मुखिया : चौसा. प्रखंड की चुन्नी पंचायत में मुखिया पद पर विशुन सिंह यादव 587 मतों से विजयी घोषित किये गये. पूर्व मुखिया सुनीता देवी के पति विशुन सिंह को 1497 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वर्तमान मुखिया मनीषा देवी को 910 मत प्राप्त हुए हैं. सरपंच पद पर जीतेंद्र सिंह 239 वोटों से विजयी रहे, वहीं शाहिद मियां दूसरे स्थान पर रहे. बीडीसी पद के लिए मीरा देवी 280 वोटों से चुनी गयीं. वहीं चौसा पंचायत से मुखिया पद पर पूर्व मुखिया बृजबिहारी सिंह की पत्नी आशा देवी विजयी घोषित की गयीं. आशा देवी को 1339 मत प्राप्त हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जिप सदस्य डाॅ. मनोज कुमार यादव की पत्नी किरण देवी को 174 वोटों से हराया. सरपंच पद से मंजू देवी विजयी रहीं. वे निवर्तमान सरपंच जरीफुन बेगम को 382 वोटों से हराया. बीडीसी उत्तरी क्षेत्र से सुनीता देवी 146 वोटों से विजयी हुईं तथा दक्षिणी क्षेत्र से राजेश कुमार सिंह को 252 वोटों से निर्वाचित घोषित किया गया.
वोटरों ने पुराने को किया दरकिनार, नये लोगों को दी पंचायत की कमान: डुमरांव़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना स्टेशन रोड स्थित प्लस टू राज हाइ स्कूल और धरीक्षणा कुंवरी महाविद्यालय में रविवार से शुरू है़ तीसरे दिन नवनिर्वाचित कई नये मुखिया जीत के बाद पंचायत में होली व अपने समर्थकों के साथ जश्न में डूबे हैं, तो हारे मुखिया कहां-कहां कितना वोट मिला इन आंकड़ों पर नजर डालने के साथ अपने समर्थकों के साथ गहन विचार-विमर्श में लगे है़ं चिलहरी, नया भोजपुर, पुराना भोजपुर, मठिला, कनझरूआं, अटांव, कुशलपुर पंचायत में नये चेहरों को लोगों ने अपना नया मुखिया चुना है़ वहीं अटांव पंचायत की बात करें तो कन्हैया चंद भी दो बार मुखिया की कमान संभाल चुके है़ं,
लेकिन इस बार रमेश चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी ने श्रीचंद को हरा दिया है. कंसिया पंचायत के धनंजय कुमार तिवारी उर्फ भरत तिवारी भी अपनी सीट बचाने में असफल रहे. यहां भी पंचायत के लोगों ने नये चेहरे को पसंद किया़ अभी नंदन, लाखनडिहरा, अरियांव, छतनवार, नुआंव, सोवां की मतगणना होना बाकी है.
नावानगर में अबतक एक भी मुखिया नहीं बचा पाये अपनी कुरसी: नावानगर. स्थानीय प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव में मिले नतीजों पर गौर करें तो जितनी पंचायतों का नतीजा आया है उनमें कोई मुखिया अपनी सीट बचा नहीं पाये. जहां का नतीजा मिला है वहां के मतदाताओं ने अपने निवर्तमान मुखिया को बदल दिया है़ 16 में से अभी तक नौ पंचायतों का रिजल्ट मिला है, जिनमें पंचायत के लोगों ने अपने वर्तमान मुखिया को हरा कर नया मुखिया बनाया है.
सबसे ज्यादा आश्चर्य तो नावानगर पंचायत में रहा है, जहां लगातार तीन बार मुखिया रहे सुदर्शन गुप्ता को भी मतदाताओं ने हार का मुंह दिखा दिया है़ इस बार पंचायत का रोस्टर बदल दिये जाने के चलते उन्होंने अपने भवह संगीता देवी को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन पंचायत समिति सदस्या रीता देवी ने एक ही झटके में उनसे मुखिया की सीट झटक ली. वहीं हाल दो बार प्रखंड प्रमुख रहीं पंचायत समिति सदस्या चंद्रावती देवी का रहा, जिन्हें अतिमि पंचायत के मतदाताओं ने सीट से बेदखल करते हुए किरण देवी को अपना पंचायत समिति सदस्य चुना है़
बाकी मुखियाओं पर गौर करें तो सिकरौल से विभोर कुमार दुबे, बाबूगंज से सत्येंद्र यादव, बेलाव से प्रमोद रवानी, अतिमि से संध्या देवी, भदार से गीता देवी, बेलहरी से उषा देवी, भटौली से ओमप्रकाश सिंह, आथर से रेखा देवी मुखिया बने. यहां के मतदाताओं ने जिला पार्षद पश्चिमी से मुन्ना सिंह को क्षेत्र के मतदाताओं ने अपना जिला पार्षद बनाया है. इस क्षेत्र से दो बार पार्षद रहीं मीना देवी को हार का सामना करना पड़ा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel