निबंधन कार्यालय में खुला में आइ हेल्प यू काउंटर
Advertisement
मॉडल डीड के सहारे खरीदार करा सकते हैं जमीन निबंधन
निबंधन कार्यालय में खुला में आइ हेल्प यू काउंटर बक्सर : निबंधन कार्यालय में जमीनों की खरीद-बिक्री करनेवाले लोगों के लिए’ में आइ हेल्प यू’ काउंटर खुल गया है और वह विधिवत काम कर रहा है, जिस पर पूरे दिन निबंधन विभाग का एक कर्मी तैनात कर दिया गया है. यह जानकारी देते हुए जिला […]
बक्सर : निबंधन कार्यालय में जमीनों की खरीद-बिक्री करनेवाले लोगों के लिए’ में आइ हेल्प यू’ काउंटर खुल गया है और वह विधिवत काम कर रहा है, जिस पर पूरे दिन निबंधन विभाग का एक कर्मी तैनात कर दिया गया है. यह जानकारी देते हुए जिला अवर निबंधक मनोज कुमार संजय ने बताया कि उस काउंटर पर जमीन की खरीद-बिक्री के लिए फॉर्मेट अथवा मॉडल डीड उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि निबंधन करानेवालों को परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि फॉर्मेट में आसानी से निबंधन कराया जा सकता है और वसीयत लिखने के खर्च की कटौती हो जायेगी, जिसका लाभ जिलावासी उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मी न सिर्फ प्रक्रिया पूरी करेंगे, बल्कि हर तरह की मदद करेंगे, जिसमें जमीन से संबंधित जानकारी भी खरीदार प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे खर्च में कमी आयेगी और परेशानियों से भी बचा जा सकता है. बैंकों में चलान जमा करने में भी निबंधन कर्मी मदद करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement