वार्ड संख्या सात के मोहल्ला में जलजमाव से लोगों में आकोश
Advertisement
गरमी में भी जमा है पानी
वार्ड संख्या सात के मोहल्ला में जलजमाव से लोगों में आकोश डुमरांव़ : रनगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या सात स्थित चौकी नंबर दो के समीप सड़क पर जलजमाव होने से नथुनी के बाग मोहल्ले के करीब पांच सौ की आबादी परेशानी झेल रही है़ इस मोहल्ले के लोग घुटने भर पानी को पार कर […]
डुमरांव़ : रनगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या सात स्थित चौकी नंबर दो के समीप सड़क पर जलजमाव होने से नथुनी के बाग मोहल्ले के करीब पांच सौ की आबादी परेशानी झेल रही है़
इस मोहल्ले के लोग घुटने भर पानी को पार कर अपने घरों को पहुंचते हैं. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस समस्या से निदान के लिए वार्ड पार्षद सहित नगर पर्षद से कई बार गुहार लगायी गयी है, लेकिन यहां न नाली बन सका और न ही सड़क बन सकी. ऐसी स्थिति में सड़कों पर ही घरों का गंदा पानी बह रहा है़
मोहल्ले के गोरख यादव, मुन्नी देवी, जानकी देवी, रूनी देवी, शिवशंकर प्रसाद, श्रीनिवास यादव, मंतोष कुमार, बबन यादव आदि बताते हैं कि इस मामले को लेकर कई बार वार्ड पार्षद के चौखट पर दस्तक लगाया गया, लेकिन वार्ड पार्षद द्वारा इस मामले में अनसुना कर दिया गया़ लोगों ने कहा कि बरसात के दिनों में गंदा पानी आंगन में पहुंच जाता है़ वहीं, मनोरमा देवी, मदन यादव, विनोद यादव, राहुल कुमार कहते हैं कि पानी के बहाव से घरों में सांप व बिच्छू भी आने लगते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement