बक्सर : डुमरांव तथा बक्सर स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में बगल में बैठी एक युवती ने बातों-बातों में अपनी दर्द भरी दास्तान सुना पहले, तो महिला सह यात्री की सहानुभूति बटोरी और मौका देख महिला के पर्स से लाखों रुपये मूल्य के गहने पर हाथ साफ कर दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपित महिला बक्सर स्टेशन उतर कर फरार हो गयी.घटना सोमवार की सुबह लगभग सात बजे की है. जानकारी के अनुसार यूपी के गाजीपुर जिला के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी शशि देवी अपने पति सुधाकर जायसवाल तथा बच्चों के साथ अपने रिश्तेदारी में सिमरी गयी थी.
वहां से वापस लौटने के लिये डुमरांव स्टेशन पर अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई, उसी दौरान एक युवती भी आकर उसके बगल में बैठ गयी और बातचीत के दौरान उस युवती ने अपना दुखड़ा सुना प्रभाव में पीड़िता को ले ली और मौका देख शशि देवी के पर्स में रखे चार सोने की चूड़ियां, सोने की चेन, मंगल सूत्र और एक जोड़ी चांदी के पायल गायब कर बक्सर स्टेशन पर उतर कर फरार हो गयी. युवती के झटका से उतरने को लेकर शंका होने जब उसने पर्स खोल कर देखी, तो पर्स से सभी गहने गायब थे. ट्रेन जब दिलदारनगर स्टेशन पर रूकी, तो परिवार संग रोते-बिलखते महिला ने जीआरपी को घटना की जानकारी दी.
जीआरपी उप निरीक्षक आरपी सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि घटना उनके क्षेत्राधिकार का नहीं है. पीडि़ता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना क्षेत्राधिकार के बक्सर जीआरपी को जांच के लिये सौंप दिया जायेगा. वहीं, शिकार महिला के पति सुधाकर जायसवाल ने बताया कि गायब गहनों की कीमत लगभग दो लाख रुपये है.