जय मां तारा ट्रांसपोर्ट में छापा
Advertisement
सख्ती. वाणिज्य कर विभाग की टीम ने सामान व कागजात की जांच की
जय मां तारा ट्रांसपोर्ट में छापा अचानक छापेमारी से अन्य ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप गोदाम में मौजूद सामान के कागजात की जांच शुरू बक्सर : बक्सर वाणिज्य कर विभाग द्वारा शनिवार की शाम कोइरपुरवा स्थित जय मां तारा ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापेमारी की गयी.छापेमारी में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कंपनी के कुल तीन गोदामों […]
अचानक छापेमारी से अन्य ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप
गोदाम में मौजूद सामान के कागजात की जांच शुरू
बक्सर : बक्सर वाणिज्य कर विभाग द्वारा शनिवार की शाम कोइरपुरवा स्थित जय मां तारा ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापेमारी की गयी.छापेमारी में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कंपनी के कुल तीन गोदामों की जांच बारी-बारी से की और उसमें मौजूद सामान की लिस्ट तैयार की. गौरतलब हो कि कोइरपुरवा स्थित एक ही जगह कई ट्रांसपोर्ट चलते हैं. जबकि छापेमारी जय मां तारा ट्रांसपोर्ट को चिह्नित कर ही किया गया,
जिससे वहां इकट्ठी हुई भीड़ व बाजारों में तरह-तरह के चर्चा शुरू गयी़ छापेमारी के संबंध में वाणिज्य कर उपायुक्त अक्षय कांत झा ने बताया कि राज्य मुख्यालय में की गयी शिकायत के आधार पर यह छापेमारी की गयी है. साथ ही बताया कि यह रूटीन जांच वर्क है.ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर पड़े सामान की लिस्ट तैयार की गयी है. ट्रांसपोर्टर से सभी सामान के वैध कागजात की मांग की गयी है. कागजात के अवलोकन के बाद भी स्पष्ट होगा कि सामान किस तरह का है तथा इसका टैक्स भुगतान है या नहीं. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement