नावानगर(बक्सर). सिकरौल थाना क्षेत्र के नावानगर सिकरौल पथ पर सोमवार को धवछुआ पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अज्ञात तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक व्यवसायी से 27 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. लूट के मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार साउंड और सजावट का काम करने वाले सिकरौल थाना के बेलाव निवासी नंदजी कमकर नावानगर के पीएनबी शाखा से 27 हजार रुपये की निकासी कर अपने पड़ोसी चंद्रमा साह की मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे कि धवछुआ के पास पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक कर हथियार का भय दिखा कर गाड़ी की डिक्की में रखा रुपया लेकर फरार हो गये. लूट का शिकार हुए व्यवसायी ने सिकरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिकरौल पुलिस द्वारा बैंक पहुंच कर लुटेरों की पहचान हेतु दिन भर का सीसी टीवी फुटेज खंगाला गया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.