33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने कहा, कर्तव्य में कोताही बरदाश्त नहीं

डीएम ने कहा, कर्तव्य में कोताही बरदाश्त नहीं जिलाधिकारी ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षणगायब रहे मार्केटिंग अफसर, खुला धान अधिप्राप्ति केंद्रफोटो संख्या-06 जांच करते डीएम रमण कुमार.सिमरी़ जिलाधिकारी रमण कुमार खराब मौसम होने के बाद भी निर्धारित समय पर प्रखंड के कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. कार्यालय में पहुंचते ही डीएम ने […]

डीएम ने कहा, कर्तव्य में कोताही बरदाश्त नहीं जिलाधिकारी ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षणगायब रहे मार्केटिंग अफसर, खुला धान अधिप्राप्ति केंद्रफोटो संख्या-06 जांच करते डीएम रमण कुमार.सिमरी़ जिलाधिकारी रमण कुमार खराब मौसम होने के बाद भी निर्धारित समय पर प्रखंड के कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. कार्यालय में पहुंचते ही डीएम ने फाइलाें को खंगालना शुरू किया. जिलाधिकारी के आने पर कर्मचारियाें में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला़ मौका देख कर ग्रामीणों ने अपने बढ़े बिजली बिल के बारे में कहना चाहा. उसी समय ग्रामीणों की बात को भांप कर जिलाधिकारी ने एसडीओ प्रदीप कुमार को समझने हेतु भेजा़ एसडीओ ने ग्रामीणाें की बात समझकर उनके आवेदन को ले लिया़ वहीं दीपा, शकुंतला उषा, पार्वती, गायत्री आदि महिलाआें ने भी कोटा न मिलने की बात उठायी. उस समय मार्केटिंग ऑफिसर मौजूद नहीं थे़ उनके स्थान पर एडिशनल जिला सप्लाइ अफसर ने महिलाओं की बाताें को सुन कर समस्या का निदान किया़ जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के सामने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं को सुना व त्वरित कार्रवाई करने के लिए उस विभाग के अधिकारी को आदेश दिया़ वहीं एडीएम मो़ अनामुल हक सिद्दिकी ने अंचल कार्यालय में अतिक्रमण दाखिल खारिज, नीलाम पत्र व रोकड़ बही की भी विधिवत जांच की. डीएम ने ज्यादातर समय प्रखंड के कैश बुक व पासबुक व चल रही योजनाआें को परखने पर दिया़ मौके एसडीओ प्रमोद कुमार, बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ दिलीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें