बरांव ठाकुरबाड़ी से श्रीकृष्ण मूर्ति चोरी का खुलासा जल्दशुक्रवलिया ठाकुरबाड़ी की मूर्ति बरामद होने के बाद पुलिस का बढ़ा मनोबलपकड़े गये दो मूर्ति चाेरों की निशानदेही पर कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारीडुमरांव़ इटाढ़ी के शुक्रवलिया मंदिर से 29 दिसंबर की रात चोरी हुई मूर्तियों की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी से पुलिस का मनोबल बढ़ गया है. ताजा कामयाबी के बाद 4 जनवरी को सोनवर्षा थाने के गिरिधर बरांव के ठाकुरबाड़ी से गायब हुई श्रीकृष्ण की मूर्ति बरामद करने पर उनकी पर नजर टिकी है़ मुगांव के दुर्गा शंकर सिंह व डुमरांव के लाला टोली निवासी रमेश उपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है़ पुलिस सूत्रों की मानें तो अब जल्द ही श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी के मामले का खुलासा हो जायेगा. पुलिस का मानना है कि इस इलाके के करीब आधा दर्जन मूर्ति चोर शामिल हैंं. इनका तार अंतरराज्यीय मूर्ति तस्कर गिरोह से जुड़ा है़ पकड़े गये दोनों शातिरों ने इस मामले में कई राज उगला है़ सोनवर्षा थाने के गिरिधर बरांव के ठाकुरबाड़ी से 4 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने राधाकृष्ण मंदिर से श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली थी. दो सप्ताह बाद भी मूर्ति की बरामदगी नहीं हो पायी है़
बरांव ठाकुरबाड़ी से श्रीकृष्ण मूर्ति चोरी का खुलासा जल्द
बरांव ठाकुरबाड़ी से श्रीकृष्ण मूर्ति चोरी का खुलासा जल्दशुक्रवलिया ठाकुरबाड़ी की मूर्ति बरामद होने के बाद पुलिस का बढ़ा मनोबलपकड़े गये दो मूर्ति चाेरों की निशानदेही पर कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारीडुमरांव़ इटाढ़ी के शुक्रवलिया मंदिर से 29 दिसंबर की रात चोरी हुई मूर्तियों की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी से पुलिस का मनोबल बढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement