बक्सर : सोमवार को ठोरा नदी पुल के समीप ट्रेन से कट कर एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दी.
जीआरपी थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिलकिया गांव निवासी स्व. जदूबीन के 55 वर्षीय पुत्र विश्वामित्र बीन का शव ठोरा नदी पुल के समीप मिला. बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन से गिर कर हादसे का बुजुर्ग शिकार हो गया. शव मुगलसराय की ओर जानेवाला रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया.