बक्सर : सदर प्रखंड में 585 लाभुकों का लक्ष्य वर्ष 2015, निर्धारित किया गया था. शत-प्रतिशत लाभुकों का लक्ष्य प्राप्ति के लिए बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी लाभुकों का लक्ष्य पा लिया गया है और उनके खाते में राशि डाली जा रही है. ज्ञात हो कि सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के आलोक में सभी बीपीएल श्रेणी के लोगों को आवास देने के तहत इंदिरा गांधी आवास योजना के माध्यम से आवास उपलब्ध कराती है.
व्यापक तौर पर धांधली और बिचौलिये के कारण सरकार की इस योजना में पारदर्शिता में परेशानी हो रही थी, जिसके कारण लाभुकों को राशि अब सीधे खाते में डालने की व्यवस्था की गयी है. इसी आलोक में बक्सर प्रखंड में पंचायतवार लाभुकों की सूची तैयार की गयी है और राशि उनके खाते में डाली जा रही है. बता दें कि 2015, में सदर प्रखंड में शुरुआती लक्ष्य इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत 704 निर्धारित था, जिसे बाद में घटा कर 585 कर दिया गया.