Advertisement
दिन में धूप, रात में कनकनी
बक्सर : जिले में शुक्रवार की रात तापमान नौ डिग्री के नीचे नापा गया, जिससे और दिनों के मुताबिक ठंड ज्यादा रही. रात्रि में तापमान के काफी नीचे जाने से रजाई के अंदर भी लोग ठंड महसूस कर रहे हैं. लोगों अब 14 जनवरी मकर संक्रांति के इंतजार में हैं कि जल्द-से-जल्द ठंड जाये. सुबह […]
बक्सर : जिले में शुक्रवार की रात तापमान नौ डिग्री के नीचे नापा गया, जिससे और दिनों के मुताबिक ठंड ज्यादा रही. रात्रि में तापमान के काफी नीचे जाने से रजाई के अंदर भी लोग ठंड महसूस कर रहे हैं. लोगों अब 14 जनवरी मकर संक्रांति के इंतजार में हैं कि जल्द-से-जल्द ठंड जाये.
सुबह में कुहासा छाया रहा, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मौसम साफ होते गया. लेकिन, हवा में ठंडक के कारण लोग बेहाल जरूर रहे. धूप की गरमी अपराह्न में थोड़ी तेज हुई. मौसम के आंकड़े के अनुसार जम्मू कश्मीर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सीधा असर मरुसम पर पड़ रहा है और लोग बेहाल हो गये हैं. बादलों के बीच सूर्य का आना-जाना दिन भर लगा रहा. आर्द्रता अधिकतम 85 फीसदी व न्यूनतम 39 फीसदी रिकार्ड किया गया है.
वहीं, जिला प्रशासन द्वारा अबतक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे गरीबों को काफी परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं एडीएम : इस संबंध में एडीएम मो. एम सिद्दिकी कहते हैं कि सरकारी निर्देश के अनुसार तापमान अभी और नीचे जाने का इंतजार किया जा रहा है. वैसे सरकारी निर्देश मिल गये हैं व रुपये की पहली किश्त भी जिला को मिल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement