Advertisement
अधिवक्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
बक्सर : अधिवक्ता हत्याकांड के मुख्य अारोपित सन्नी श्रीवास्तव को पुलिस ने बुधवार की रात रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाश में पुलिस 20 दिनों से लगी थी. इस हत्याकांड के चार आरोपितों में से तीन अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. एक अन्य आरोपित सन्नी का चाचा नन्हे कुमार अब […]
बक्सर : अधिवक्ता हत्याकांड के मुख्य अारोपित सन्नी श्रीवास्तव को पुलिस ने बुधवार की रात रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाश में पुलिस 20 दिनों से लगी थी. इस हत्याकांड के चार आरोपितों में से तीन अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. एक अन्य आरोपित सन्नी का चाचा नन्हे कुमार अब भी फरार है.
नगर थाने में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी शैशव यादव ने इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर स्थानीय कोर्ट में अधिवक्ताओं की एक सप्ताह से चल रही हड़ताल खत्म हो गयी. वे शुक्रवार से काम करेंगे.
27 नवंबर को अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. डीएसपी शैशव यादव ने कहा कि मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि सन्नी श्रीवास्तव दो महीने पहले ही जेल से छूट कर आया था और पीड़ित अधिवक्ता परिवार पर अपने छोटे भाई सल्लू पर दर्ज कराये गये बेटी की छेड़खानी के मामले को उठा लेने का दबाव बना रहा था.
अधिवक्ता द्वारा केस नहीं उठाये जाने के कारण उनकी गोली मार कर हत्या कर दी. डीएसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को उसने सारिमपुर में फेंक दिया, जो उसने अपने एक मित्र से मांग कर लाया था. डीएसपी ने बताया कि एकमात्र बचे आरोपित नन्हे को भी शीघ्र गिरफ्तारी कर लिया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में एसआइ धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सन्नी का आपराधिक रिकॉर्ड
सन्नी श्रीवास्तव का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है. दो महीने पहले ही वह सेंट्रल जेल से छूट कर घर आया है. इससे पूर्व विवाहिता को जमशेदपुर से अगवा कर लेने के आरोप में वह जेल में बंद था. विवाहिता संगीता झा बक्सर ही रहनेवाली है. उसकी शादी जमशेदपुर में होने के बाद भी सन्नी का प्रेम जारी रहा और उसे अगवा कर लिया था. सन्नी खुद शादीशुदा है और एक बच्चे का बाप है.
खुशहाल परिवार के बावजूद इसके आपराधिक चरित्र को लेकर क्षेत्र के लोग हमेशा दहशत में रहते हैं. घटना के बाद बलिया होतेहुए वह छपरा चला गया था और फिर वहां से मुगलसराय, इलाहाबाद और जमशेदपुर तक भागता रहा. घर की कुर्की-जब्ती के बाद परिवारवालों के दबाव में वह बक्सर आया था और स्टेशन पर पहुंचा ही था कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement