बक्सर : बुधवार को स्थानीय अांबेडकर चौक स्थित दो सौ केवीए के लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर में एक अज्ञात बड़ी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर से खौलता हुआ तेल सड़क पर बिखर गया, जिसके कारण घंटे भर परिचालन बाधित रहा.
इस संबंध में विद्युत विभाग ने अज्ञात वाहनचालक पर प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराया है. हालांकि, चुनाव के दिन ट्रांसफॉर्मर में धक्का जिला प्रशासन के अधीन चलनेवाली बड़ी वाहन से लगी होगी,ऐसी चर्चा है. क्योंकि निजी बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक था. बुधवार की शाम साढ़े सात बजे ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने की घटना घटी. लगभग 24 घंटे के बाद विद्युत विभाग ने गुरुवार की शाम ट्रांसफॉर्मर को बदला. हालांकि विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है.