Advertisement
युवक की गोली मार कर हत्या
खेत में सोहनी करने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली चार लोग नामजद, पुराना विवाद बना हत्या का कारण नावानगर : सोनवर्षा ओपी के मणिया गांव में चार नामजद लोगों द्वारा खेत में सोहनी कर रहे एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद चारों आरोपित फरार हो गये. चारों […]
खेत में सोहनी करने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
चार लोग नामजद, पुराना विवाद बना हत्या का कारण
नावानगर : सोनवर्षा ओपी के मणिया गांव में चार नामजद लोगों द्वारा खेत में सोहनी कर रहे एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
हत्या के बाद चारों आरोपित फरार हो गये. चारों आरोपित मणिया गांव के निवासी बताये जा रहे हैं.इस संबंध में मृतक धर्मेद्र यादव की पत्नी रामावती देवी ने बताया कि मैं और मेरे पति अपने खेत में सोहनी कर रहे थे, तभी सुबह सात बजे गांव ही के जज यादव, सुरेश यादव, संजय यादव, राजेश यादव आये और पति के साथ मारपीट करने लगे तथा संजय यादव ने कट्टा निकाल कर कनपट्टी पर सटा कर फायर कर दी, जिससे मेरे पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
इसके बाद चारों आराम से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा ओपी प्रभारी विनय कुमार सिंह, नावानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. इसके बाद डुमरांव एसडीपीओ आरके गुप्ता ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
इस संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि अभी तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. घरवालों ने बताया कि बक्सर से आने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
शराब फैक्टरी का संचालन करता था धर्मेद्र
नावानगर : सोनवर्षा ओपी के मणिया में हुए किसान धर्मेद्र कुमार की हत्या का कारण जमीनी विवाद या सोमवार की शाम हुए तूतू-मैं-मैं बताया जा रहा.
ऐसे मृतक पिछले साल अपने घर में अवैध शराब की मिनी फैक्टरी के संचालन और आर्म्स एक्ट के तहत जेल भी जा चुका था. हत्या का कारण कुछ भी हो,लेकिन दिनदहाड़े खेत में काम करने के दौरान हत्या की घटना को अंजाम देने से गांव में दहशत का माहौल है.
मृतक के परिवार में काफी डर पैदा हो गया है. खास कर बेटे में. हत्यारों ने बच्चे से कहा कि तुम घर जाओ नहीं, तो तुम्हें भी गोली मार देंगे. वहीं, गांववाले कह रहे हैं कि जिले में पुलिस का डर व कानून का भय रह ही नहीं गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement