10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सात ट्रेनें रहेंगी रद्द

बक्सर : मुंबई, पुणो, कुर्ला और भागलपुर स्टेशन की ओर जानेवाले यात्रियों को रविवार के दिन काफी परेशानी ङोलनी पड़ सकती है. दरअसल रविवार को रेलवे ने सात एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन रद्द रखने का निर्णय लिया है, जिससे सातों ट्रेनों का परिचालन रविवार को ठप रहेगा. पूछताछ केंद्र से मिली जानकारी के […]

बक्सर : मुंबई, पुणो, कुर्ला और भागलपुर स्टेशन की ओर जानेवाले यात्रियों को रविवार के दिन काफी परेशानी ङोलनी पड़ सकती है. दरअसल रविवार को रेलवे ने सात एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन रद्द रखने का निर्णय लिया है, जिससे सातों ट्रेनों का परिचालन रविवार को ठप रहेगा.
पूछताछ केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सूरत से भागलपुर की ओर जानेवाली 19047 डाउन सूरत भागलपुर एक्सप्रेस, 12361 अप आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस, 12150 अप पटना पुणो एक्सप्रेस, 13201 राजेंद्र कुर्ला एक्सप्रेस, 15646 अप गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12149 पुणो पटना एक्सप्रेस और 13202 कुर्ला पटना एक्सप्रेस का परिचालन रविवार को ठप रखा गया है. इससे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ सकता है. ट्रेनों के रद्द होने की खबर के बाद यात्री अपना टिकट रद्द कराने के लिए बुकिंग काउंटर पर पहुंच रहे हैं.
पटना से पुणो और पुणो से पटना की ओर चलनेवाली दोनों ट्रेनें रविवार को रद्द रहेंगी. ठीक इसी तरह 13201 राजेंद्र नगर कुर्ला एक्सप्रेस और 13202 कुर्ला राजेंद्र नगर एक्सप्रेस का भी परिचालन ठप रहेगा.
यात्रियों ने बताया कि गत कई दिनों से ट्रेनों के लगातार रद्द रहने से रेल सफर काफी कष्टदायक हो गया है. साथ ही अन्य राज्यों में मेहनत, मजदूरी करनेवालों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है.
यात्रियों ने बताया कि अचानक ट्रेन के रद्द होने से परेशानी बढ़ जाती है. ट्रेन रद्द हो जाने के बाद पुन: कन्फर्म टिकट लेने के लिए मारामारी करनी पड़ती है या अधिक पैसा देकर दलालों से कन्फर्म टिकट लेना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें