बक्सर : बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना अन्तर्गत प्रमेश्वरनाथ मंदिर के समीप एक बोलेरो जीप के असंतुलित होकर एक तालब में गिर जाने से आज पांच किशोरों की डूबने से मौत हो गयी. डुमरावं अनुमंडल पुलिस अधिकारी आर के गुप्ता ने बताया कि मरने वालों में तीन किशोर और दो किशोरी शामिल हैं. सभी बच्चों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल ले जाया गया है.
उन्होंने बताया कि उक्त बोलेरो जीप पर कुल 11 लोग सवार थे. जीप पर सवार बाकी अन्य छह यात्री जीप से कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहे. जीप पर सवार सभी लोग भोजपुर जिला मुफस्सिल थाना अंतर्गत आरा गांव के निवासी थे.