Advertisement
कोटा-पटना एक्सप्रेस पर पथराव
45 मिनट तक कहराते रहे यात्री, किसी ने नहीं ली सुध बक्सऱ : बक्सर-मुगलसराय रेलखंड के जमानिया स्टेशन के पास मंगलवार को 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस में असामाजिक तत्वों ने पथराव कर ट्रेन की बी-1 बोगी की खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया़ इस घटना में कुल चार यात्री जख्मी हो गय़े, जिसमें एक महिला और एक […]
45 मिनट तक कहराते रहे यात्री, किसी ने नहीं ली सुध
बक्सऱ : बक्सर-मुगलसराय रेलखंड के जमानिया स्टेशन के पास मंगलवार को 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस में असामाजिक तत्वों ने पथराव कर ट्रेन की बी-1 बोगी की खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया़ इस घटना में कुल चार यात्री जख्मी हो गय़े, जिसमें एक महिला और एक बच्ची भी शामिल हैं
निराश करनेवाली बात यह रही कि जमानिया से बक्सर आने तक 45 मिनट तक दर्द से याती कराहते रहे. लेकिन, रेलवे की तरफ से कोई भी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा़ पथराव की घटना को लेकर स्थानीय जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है़ दरअसल पटना जिला के कदमकुआं के भिखना पहाड़ी निवासी अब्बास अली 13240 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस की बोगी संख्या बी-1 के बर्थ संख्या 47 पर सफर कर रहे थ़े
इसी बोगी में पटना के रहनेवाले कौशल अग्रवाल भी सफर कर रहे थ़े मिली जानकारी के अनुसार जब उक्त ट्रेन मुगलसराय से खुल कर जमानिया के करीब पहुंची, तो अचानक शीशे पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंके जाने लग़े अचानक पथराव से बोगी के यात्री सहम कर इधर-उधर बचाव में लग गय़े लेकिन, लगातार पथराव के कारण एक खिड़की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी़ टूटी खिड़की से पत्थर बोगी के अंदर आने लगे और यात्री पत्थर से जख्मी होने लगे. पथराव में एक बच्ची, अब्बास अली, कौशल अग्रवाल के अलावा महिला घायल हो गयी़
नहीं मिली प्राथमिक उपचार : यात्री अब्बास अली ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन जमानिया स्टेशन पर ठहरी, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली़ घायल यात्रियों ने बिना किसी प्राथमिक उपचार के ही बक्सर तक का सफर किया़ बक्सर में उन्हें प्रशासनिक सहायता मिली़
आरपीएफ जवान की नहीं थी तैनाती : घायल यात्रियों ने बताया कि जब घटना घटी, तो उस समय ट्रेन में आरपीएफ के एक भी जवान मौजूद नहीं था़ यात्रियों में जवान की तैनाती नहीं होने पर यात्रियों में काफी नाराजगी दिखी़ रेलवे की असंवेदना कहें या निष्क्रियता. 45 मिनट तक घायल यात्रियों को कोई मदद नहीं मिली़ जमानिया स्टेशन के बाद सीधे बक्सर में ही यात्रियों की हाल-चाल लेने रेलवे पुलिस पहुंची़
कहते हैं जमानिया स्टेशन मास्टर
जमानिया स्टेशन मास्टर विजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी. उन्हें न तो गार्ड ने और न ही ड्राइवर ने घटना की सूचना दी थी, जिससे वे यात्री से संपर्क नहीं कर पाय़े
कहते हैं बक्सर स्टेशन मास्टर
बक्सर स्टेशन मास्टर एमके पांडेय ने बताया कि चरवाहों में से किसी शरारती तत्व ने ट्रेन की बोगी पर पत्थर मारा़ उन्होंने पथराव की बड़ी घटना होने की बात से इनकार किया़
कहते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष
जीआरपी थानाध्यक्ष राम प्रबोध ने बताया कि जमानिया के समीप कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन मे घटित घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement