Advertisement
लालू-नीतीश को सूबे की नहीं अपने विकास की चिंता
बक्सर : जिनके कारण बिहार का मस्तक झुक गया है. आज वे दे रहे हैं घर-घर दस्तक. उक्त पंक्ति पूर्व मंत्री सह सदर विधायक सुखदा पांडेय ने जिला प्रवक्ता पुनीत सिंह के माध्यम से प्रेस बयान जारी कर कहा और कहा कि नीतीश सरकार के कार्यो से आज पूरे देश में बिहार की बदनामी होने […]
बक्सर : जिनके कारण बिहार का मस्तक झुक गया है. आज वे दे रहे हैं घर-घर दस्तक. उक्त पंक्ति पूर्व मंत्री सह सदर विधायक सुखदा पांडेय ने जिला प्रवक्ता पुनीत सिंह के माध्यम से प्रेस बयान जारी कर कहा और कहा कि नीतीश सरकार के कार्यो से आज पूरे देश में बिहार की बदनामी होने लगी है. दंगे और नरसंहारों के प्रतीक लालू से हाथ मिला बिहार की जनता से छल किया है.
गांधी मैदान में बम बलास्ट में मारे गये लोगों के परिजनों से क्यों नहीं मिला. मशरक में मिड डे मिल के जहरीले भोजन खाने से मृत बच्चों, चौसा में हुए नाव दुर्घटना के पीड़ित परिवारों, बक्सर के रामपुर डिहरी में हुए बस दुर्घटना में पीड़ित परिवारों से क्यों नहीं मिले. साथ ही गोलंबर पर हुए दुर्घटना में मृत लोगों के परिवारों से क्यों नहीं मिले.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अली अनवर के गृह जिला होते हुए भी इनका ख्याल नहीं आया और चुनाव के नजदीक आते ही लोगों से मिलने घर-घर दस्तक दे रहे हैं.
इनसे पूछना चाहती हूं कि बक्सर को रामायण सर्किट से जोड़ने की सरकार की घोषणा, पुराने सदर अस्पताल को सिटी अस्पताल बनाने, केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन कब मिलेगा इसकी भी जानकारी सांसद अली अनवर को बक्सर की जनता के पास घर-घर दस्तक देकर बताना चाहिए. 24 घंटे बिजली, 72 घंटे में जले ट्रांसफॉर्मर बदलने की घोषणा का क्या हुआ. राजग गंठबंधन के लिए आपने जनता से पांच साल के लिए वोट मांगा था, फिर बीच में गंठबंधन क्यों तोड़ दिया.
मांझी को नवंबर तक के लिए मुख्यमंत्री बनाया था, फिर बीच में ही हटा दिया क्यों. बक्सर की जनता जानना चाहती है कि जिस राजद गंठबंधन को जनता नकारते हुए आपको बिहार की सत्ता सौंपी आज उसी राजद गंठबंधन से आपने क्यों हाथ मिलाया. बिहार की जनता जान चुकी है कि लालू और नीतीश को सूबे की नहीं अपनी विकास की चिंता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement