बक्सर
. उद्यान विभाग के द्वारा राज्य योजना मद से उद्यान विकास योजनान्तर्गत विशेष हस्तक्षेप (प्लास्टिक क्रेट्स, लेनोबेग, एवं फ्रूट ट्रैप बैग योजना तहत प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर भारी सब्सिडी दे रही है. ऐसे में किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिले के किसान अब तेजी से बागवानी फसलों की खेती की ओर रुख कर रहे हैं. इसके लिए बिहार सरकार किसानों को बागवानी फसलों जैसे कि फल-फूल और सब्जी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है. लेकिन कई बार किसानों को अपनी फसलों को तोड़कर रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसी ही समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार राज्य में बागवानी करने वाले किसानों को बागवानी विकास योजना के अंतर्गत प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर भारी सब्सिडी दे रही है. इससे किसानों को फल-फूल और सब्जी की तुड़ाई के साथ ही उन्हें बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी. वहीं इस योजना के अंतर्गत इच्छुक किसान इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी शिव कुमार ने बताया कि राज्य योजना मद से उद्यान विकास योजनान्तर्गत विशेष प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर भारी सब्सिडी दे रही है. बता दें कि एक प्लास्टिक कैरेट की अनुमानित लागत 400 रुपये की है, जिस पर लाभार्थी किसान को लागत का 80 फीसदी सब्सिडी यानी 320 रुपये दिया जाएगा. इससे लाभार्थी किसानों को मात्र 40 रुपये में एक प्लास्टिक क्रेट मिलेगा. वहीं, एक लेनो बैग की कीमत 20 रुपये हैं जिसपर सरकार 80 फीसदी यानी 16 रुपये दे रही है. इसके अलावा फ्रूट ट्रैप बैग जो 30 रुपये का मिलता है, उस 50 फीसदी यानी 15 रुपये की बंपर सब्सिडी दे रही है. कब तक कर सकते हैं आवेदनजिले के जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वो ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. आवेदन कि प्रकिया 15 मार्च तक चलेगी. इस योजना से संबंधित लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. वहीं, इच्छुक किसान न्यूनतम कम से कम 10 और अधिकतम 50 पीस क्रेट सब्सिडी के तौर पर ले सकते हैं. इसके अलावा न्यूनतम 100 और अधिकतम 1000 पीस लेनो वेग और न्यूनतम 300 और अधिकतम 10000 पीस फ्रूट ट्रैप बैग के लिए आवदेन कर सकते हैं. लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदनयोजना का लाभ लेने के लिए बिहार कृषि ऐप को गूगल पोस्टोलिक से pray google.com/store/apps/ डाउनलोड करें. इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करके डाउनलोड करें. इसके बाद, अपने डीबीटी लिंक मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें. फिर लॉगिन के बाद स्कीम चुनें. इसके के बाद राज्य योजना के तहत उद्यान विकास योजना के तहत प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग के लिए आवेदन करें और आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

