Advertisement
सोहनीपट्टी की तीन कट्ठा जमीन पर बनेगा आरएसएस का कार्यालय
बक्सर : सोहनीपट्टी की तीन कट्ठा चार धूर जमीन पर संघ भवन के निर्माण के लिए पहली ईंट मंत्रोच्चर के बीच सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने रखी. पं छविनाथ त्रिपाठी और पं सत्यदेव मिश्र ने भूमि पूजन के लिए मंत्रोच्चर और पूजा करायी. डॉ भागवत के साथ अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन, क्षेत्र प्रचारक […]
बक्सर : सोहनीपट्टी की तीन कट्ठा चार धूर जमीन पर संघ भवन के निर्माण के लिए पहली ईंट मंत्रोच्चर के बीच सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने रखी. पं छविनाथ त्रिपाठी और पं सत्यदेव मिश्र ने भूमि पूजन के लिए मंत्रोच्चर और पूजा करायी.
डॉ भागवत के साथ अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन, क्षेत्र प्रचारक रामदत्त जी, क्षेत्र संघ चालक सिद्धनाथ सिंह, क्षेत्र कार्यवाह डॉ मोहन सिंह, प्रांत प्रचारक राम नवमी जी, सह प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह, सह प्रांत कार्यवाह राजेंद्र जी, विभाग प्रचारक इंद्र नारायण जी, विभाग कार्यवाह जयशंकर पांडेय, जिला संघ चालक रवींद्र नाथ राय, जिला कार्यवाह जीउत मुनि उपाध्याय समेत स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे, ब्रह्मपुर की विधायक दिलमणि देवी, किसान मोरचा के राष्ट्रीय नेता परशुराम चतुर्वेदी,
जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, ओमप्रकाश भुवन, भूपेंद्र चौबे,युवराज चंद्र विजय सिंह व शिवांग सिंह, प्रदीप दुबे, राणा प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.डॉ भागवत के काफिले में सादे लिबास में प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों का दल शामिल था. कार्यक्रम स्थल पर मॉडल थानाप्रभारी राज बिंदु प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement