Advertisement
सवारी गाड़ी के यात्रियों ने स्टेशन पर किया हंगामा
एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने में रोकी गयी थी गाड़ी स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुस कर यात्रियों ने दी चेतावनी चौसा : मुगलसराय-पटना इएमयू सवारी गाड़ी को मंगलवार को किसी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने के लिए चौसा स्टेशन की डाउन लुप लाइन में खड़ा कराने पर भीषण गरमी और लू से परेशान सवारी […]
एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने में रोकी गयी थी गाड़ी
स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुस कर यात्रियों ने दी चेतावनी
चौसा : मुगलसराय-पटना इएमयू सवारी गाड़ी को मंगलवार को किसी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने के लिए चौसा स्टेशन की डाउन लुप लाइन में खड़ा कराने पर भीषण गरमी और लू से परेशान सवारी गाड़ी के यात्रियों ने ट्रेन को खुलवाने के लिए चौसा स्टेशन पर जम कर हंगामा किया.
पैनल रूम में घुस कर स्टेशन मास्टर समेत सभी रेल कर्मियों से कहा कि ट्रेन को खुलवाएं अन्यथा डाउन लाइन की किसी भी ट्रेन को चौसा स्टेशन से जाने नहीं दिया जायेगा.
बताया जाता है कि 63234 डाउन मुगलसराय-पटना सवारी गाड़ी को चौसा स्टेशन की डाउन लुप लाइन में 10.35 बजे खड़ा कर दिया गया और डाउन की एक एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने के बाद भी नहीं खोला गया.
कुछ यात्रियों ने जब पैनल रूम में जाकर रेल कर्मियों से सवारी गाड़ी कब खुलेगी पूछा गया तो बताया गया कि एक ट्रेन और पास करने के बाद. इतना सुनते ही भीषण गरमी और लू से परेशान भूखे-प्यासे यात्री आक्रोशित हो गये और स्टेशन परिसर में हंगामा करने लगे और सवारी ट्रेन को पहले खोलने की मांग करने लगे.
गुस्साए यात्रियों को देख कर स्टेशन मास्टर एसएन पासवान ने दानापुर कंट्रोल से बात कर स्थिति को अवगत करा उधर से आदेश लेकर 2402 डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन को चौसा में ठहराव करा कर यात्रियों को भेजा गया तब जाकर मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement