Advertisement
सरकार में इच्छाशक्ति कीकमी से नहीं बंद हुई गोहत्या : शंकराचार्य
धर्म, अध्यात्म व राष्ट्र पर पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने धर्म संसद को संबोधित किया ब्रह्मपुर : प्रखंड के बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में आयोजित भागवत कथा एवं रुद्र महायज्ञ मे भाग लेने के लिए पहुंचे पूरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने धर्म, अध्यात्म एवं राष्ट्र विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन […]
धर्म, अध्यात्म व राष्ट्र पर पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने धर्म संसद को संबोधित किया
ब्रह्मपुर : प्रखंड के बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में आयोजित भागवत कथा एवं रुद्र महायज्ञ मे भाग लेने के लिए पहुंचे पूरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने धर्म, अध्यात्म एवं राष्ट्र विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह के जिज्ञासा संबंधी प्रश्नों का उतर दिया.
धर्म पर अपने व्याख्यान में नारदोपनिषद एवं मनु स्मृति में वर्णित व्याख्या को दुहराते हुए उन्होंने कहा कि जिसके जीवन में धर्म के प्रति निष्ठा नहीं उसका जीवन व्यर्थ है़ जैसा व्यवहार आप अपने साथ नहीं चाहते वैसे दूसरों के साथ भी न करे धर्म का मार्ग यही है़ साथ ही गो हत्या राम मंदिर आदि विषयों पर सरकार की जम कर आलोचना भी की.
उन्होंने कहा कि सरकार में इच्छाशक्ति का अभाव है, नहीं तो गो हत्या कब का बंद हो जाता एवं राम मंदिर भी बनने में देर नहीं होती़ सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि लाचार एवं अशक्त गोवंश की हत्या का सरकार लाइसेंस देती है, जिससे उसे राजस्व की प्राप्ति होती है.
इसी की आड़ में गोवंश का कत्ल किया जा रहा है़ दो राज्यों में गो हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए उन्होंने कहा कि सरकार को साधुवाद कहा़ गंगा के प्रदूषण के लिए भी उन्होंने सरकार को जिम्मेवार ठहराया़ अगर सरकार योजनाबद्ध तरीके से शहर के कूड़े- करकट एवं गंदगी को गंगा में जाने से रोके, तभी गंगा को बचाया जा सकता है़ कुछ सता लोलुपता और अदूरदर्शिता के कारण सनातन धर्मावलंबियों की दुर्गति हो रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement