9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें सोमवार को भी रहीं लेट

बक्सर : घने कोहरे के समय गाड़ियों के विलंब होने की बात, तो समझ में आती है, लेकिन जून के इस महीने में गाड़ियों के इतने विलंब से चलने के पीछे रेलवे भले ही कोई-न-कोई तकनीकी कारण बता दे, लेकिन वास्तविकता यह है कि अब रेलवे समय सारिणी का कोई औचित्य नहीं रह गया है. […]

बक्सर : घने कोहरे के समय गाड़ियों के विलंब होने की बात, तो समझ में आती है, लेकिन जून के इस महीने में गाड़ियों के इतने विलंब से चलने के पीछे रेलवे भले ही कोई-न-कोई तकनीकी कारण बता दे, लेकिन वास्तविकता यह है कि अब रेलवे समय सारिणी का कोई औचित्य नहीं रह गया है.
लगातार विलंब से गुजरनेवाली ट्रेनों की स्थिति सोमवार को भी पूर्ववत रहा और बक्सर स्टेशन से गुजरनेवाली गाड़ियां घंटों की देरी से चलीं. गाड़ियों के विलंब रहने के चलते यात्री हलकान रहे. सोमवार को अप लाइन से जानेवाली आनंद बिहार को रेलवे ने रद्द कर दिया.
वहीं, डाउन में पूर्वा एक्सप्रेस पांच घंटे, मगध एक्सप्रेस ढाई घंटे, आनंद बिहार सात घंटे, मथुरा-पटना चार घंटे, सिकंदराबाद दो घंटे, फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे, पंजाब मेल एक घंटे की देरी से चलने की सूचना मिली.
नौ यात्रियों को जुर्माना कर छोड़ा गया : बक्सर स्टेशन पर जीआरपी ने नौ यात्रियों को अवैध यात्रा करने के कारण हिरासत में ले लिया, जिन्हें जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.
2487 अप सीमांचल एक्सप्रेस से तीन यात्री, 3430 डाउन से तीन यात्री और 5632 अप बीकानेर एक्सप्रेस से तीन यात्री पकड़े गये थे,जिन्हें जुर्माना करके छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें