23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिवसीय यात्रा पर बक्सर पहुंचे आरएसएस प्रमुख

अहिरौली में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में लेंगे भाग स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मगध एक्सप्रेस से उतर, संघ शिक्षा वर्ग में शामिल हुए डॉ मोहन भागवत बक्सर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ मोहन भागवत शनिवार को चार दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. बक्सर स्टेशन पर आरएसएस व भाजपा के […]

अहिरौली में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में लेंगे भाग
स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मगध एक्सप्रेस से उतर, संघ शिक्षा वर्ग में शामिल हुए डॉ मोहन भागवत
बक्सर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ मोहन भागवत शनिवार को चार दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. बक्सर स्टेशन पर आरएसएस व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बक्सर स्टेशन पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था के कारण ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया. श्री भागवत आरएसएस द्वारा अहिरौली में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग में भाग लेने आये हैं.
मगध एक्सप्रेस से बक्सर 11 : 36 मिनट पर पहुंचे. भागवत के स्वागत में आरएसएस के प्रांत प्रचारक राम नवमी जी, सह प्रचारक राणा प्रताप जी व विभाग प्रचारक इंद्र नारायण जी के साथ सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक पहुंचे थे. ट्रेन से उतरने के बाद वे काले रंग कीस्कॉर्पियो में बैठ अहिरौली के लिए निकल गये. स्टेशन पर सदर एसडीओ गौतम कुमार और नगर डीएसपी सुनील कुमार ने करीब दो सौ सुरक्षा कर्मियों के साथ श्री भागवत को सुरक्षित स्कॉर्पियो तक पहुंचाया.
बता दें कि अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में संघ शिक्षा वर्ग में 450 स्वयंसेवक बिहार-झारखंड के भाग ले रहे हैं. यह शिक्षा वर्ग बक्सर में 23 मई से चल रहा है, जिसका समापन मोहन भागवत की उपस्थिति में नौ जून को दीक्षांत समारोह के साथ किया जायेगा. स्टेशन पर उनकी अगुवाई करनेवालों में भाजपा के शंभु नाथ पांडेय, परशुराम चतुर्वेदी, ब्रह्मपुर की विधायक दिलमणि देवी, हिंदू जागरण मंच के सौरभ तिवारी, प्रदीप दुबे, रामकुमार सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें