Advertisement
संदीप यादव के अन्य दो साथियों की हुई गिरफ्तारी
बक्सर : पुलिस ने हत्याकांड का अभियुक्त संदीप यादव के साथ संबंध रखनेवाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी पड़री ग्राम के हरिकिशुन मोड़ से की गयी है. इन दोनों के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ है. इसका खुलासा एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के […]
बक्सर : पुलिस ने हत्याकांड का अभियुक्त संदीप यादव के साथ संबंध रखनेवाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी पड़री ग्राम के हरिकिशुन मोड़ से की गयी है.
इन दोनों के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ है. इसका खुलासा एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री के वीरेंद्र सिंह का पुत्र भरत सिंह एवं मुफस्सिल थाना के बभनी गांव के मोहन तिवारी का पुत्र सुशांत तिवारी की संलिप्तता पूर्व में दो अप्रैल को औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो लूट की घटना में रही है. एसपी ने बताया कि इनका संबंध कुख्यात संदीप यादव से भी है.
उल्लेखनीय है कि स्कॉर्पियो लूट की घटना में पूर्व में कसिया डुमरांव के चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं इसके निशानदेही पर लूटी गयी स्कॉर्पियो भी बरामद हो गयी है. एसपी ने बताया कि घटना की जांच में अन्य अपराधी शिवपुरी के बंटू चौबे का नाम भी सामने आया है, लेकिन अब तक इसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement