बक्सर : गुरुवार की सुबह में मौसम खुशनुमा रहा और आसमान में बादल दिखे. लोग इस आस में थे कि आज बारिश होगी, लेकिन मौसम ने लोगों को फिर धोखा दे दिया. सुबह करीब ग्याहर बजे पूरी तरह धूप निकल जाने से लोग फिर गरमी से परेशान दिखे.
दोपहर में बिजली की कटौती से भी लोगों का जीना मुहाल हो गया था. घर में पंखा और कूलर सभी बेकार पड़े थे. लोग गरमी व पसीना से तर-बतर हो रहे थे. सबसे ज्यादा खराब हालत बच्चों व बुढ़ों की रही. दिन में शरबत की दुकानों पर भीड़ रही. शाम में लोग गरमी से राहत पाने के लिए गंगा तट पर भ्रमण करते देखे गये.
क्षतिपूर्ति के मुआवजे के लिए किसानों ने की बैठक : चौगाईं : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर किसानों ने एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता किसान अमित कुमार सिंह उर्फ पिस्टल सिंह ने की.
बैठक में किसानों ने बताया कि सरकार किसानों को हर सुविधा देने की बात कहती है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते हम किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं मिल रहा है. हम किसान कभी प्रखंड, तो कभी बैंक का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक मुआवजे की राशि नहीं आयी. उसके बाद किसानों ने बीडीओ श्री राम पासवान से भेंट की. बीडीओ ने एक सप्ताह में किसानों की फसल क्षतिपूर्ति की राशि बैंक एकाउंट में आने का आश्वासन दिया.
बैठक में किसानों ने कहा कि अगर एक हफ्ते में किसानों को राशि नहीं मिली, तो हम किसान विवश होकर आंदोलन का रुख करेंगे. बैठक में रमेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रताप नारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह, गंगा सिंह, शिवजी सिंह आदि लोग शामिल थे.