Advertisement
कार चालक ने बाइक सवार को मारा धक्का
बक्सर : सोमवार की देर शाम गोलंबर के समीप तेज रफ्तार से आर रही एक अल्टो कार ने बाइक सवार को ठोक मार दिया, जिससे बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक बड़की सारिमपुर के आजाद मिस्त्री का लड़का मो. शाहनवाज बताया जा रहा है, जिसे औद्योगिक थाना की गश्ती पुलिस ने तत्काल […]
बक्सर : सोमवार की देर शाम गोलंबर के समीप तेज रफ्तार से आर रही एक अल्टो कार ने बाइक सवार को ठोक मार दिया, जिससे बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक बड़की सारिमपुर के आजाद मिस्त्री का लड़का मो. शाहनवाज बताया जा रहा है, जिसे औद्योगिक थाना की गश्ती पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल विश्वामित्र में भरती कराया. चिकित्सकों के अनुसार जख्मी युवक की हालत खतरे से बाहर है.
औद्योगिक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि घायल केसिर में गंभीर चोट लगी है. अगर पुलिस घायल को तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाती तो हालत बिगड़ सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार को अल्टो कार का चालक ने ठोका और फिर तेज गति से गाड़ी को लेकर फरार भी हो गया. बाद में नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची. क्योंकि घटना का क्षेत्र नगर थाना में ही है. नगर थाने की पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है.
बक्सर : नगर के सिद्धनाथ घाट स्थित रामपुर गांव के मुक्तिनाथ राय के घर शादी में उनके गांव से करीब 50 लोग आये हुए थे. ग्रामीणों की इच्छा पर जयमाल होने से पहले ही श्री राय ने अपने गांव से आये लोगों को खाने खिलाने के लिए कह दिया.
ग्रामीण खाना खाने के बाद ही बस में सवार होकर अपने गांव रामपुर चलते बने. जबकि श्री राय ने उनसे जयमाल होने तक ठहरने को कहा था, लेकिन काल को कुछ और ही मंजूर था. बस में 35 से 40 लोग सवार होकर गये. शेष अपनी सुविधा से निकल गये. घटना की खबर जब मुक्ति नाथ राय को मिली, तो वे सन रह गये. अभी उनके यहां शादी भी नहीं हुई थी कि मातम की खबर उनके कानों तक पहुंच गयी.
आनन-फानन में उनके घर से कई पुरुष घटना स्थल और सदर अस्पताल पहुंचे. इधर, शादी की रस्म अभी शुरू ही हुई थी. जैसे-तैसे शादी कराने के बाद बरात की विदाई की गयी. इस घटना में मुक्तिनाथ राय के चचेरे भाई कुमार राय की मौत हुई है.
घटनाकी वजह से यहां मातम पसरा हुआ है. श्री राय कहते हैं कि शादी के समय काफी उमंग था, लेकिन घटना ने उमंग पर उदासी का चादर ओढ़ा दिया. मन काफी बोझिल हो गया है. वे कहते हैं कि उनके निजी ड्राइवर 30 वर्षो से सेवा दे रहा है, लेकिन कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement