Advertisement
एमवी कॉलेज की शीलू ने इंटर कला में किया टॉप
बक्सर : बक्सर जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर कला की परीक्षा में बक्सर जिले के एमवी कॉलेज की छात्र शीलू कुमारी ने तीन विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ 373 अंक लाकर जिले में टॉप कर लिया है. शीलू को एनआरबी में 76 अंक, हिंदी में 86 अंक और अर्थशास्त्र में 77 […]
बक्सर : बक्सर जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर कला की परीक्षा में बक्सर जिले के एमवी कॉलेज की छात्र शीलू कुमारी ने तीन विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ 373 अंक लाकर जिले में टॉप कर लिया है. शीलू को एनआरबी में 76 अंक, हिंदी में 86 अंक और अर्थशास्त्र में 77 अंक लाकर विशिष्टता हासिल की है.जिले में दूसरा स्थान डीके कॉलेज, मेमोरियल कॉलेज डुमरी के सोनू कुमार ने हासिल किया. उसे 366 अंक हासिल हुए.
वहीं, तारा शिव शंकर स्कूल मनोहरपुर तियरा बक्सर के बजरंगी त्रिगुण को जिले में तीसरा स्थान हासिल किया. इसके अतिरिक्त कई अन्य छात्रों ने जिले में बेहतर अंक लाकर नाम रोशन किया है. जानकारी के अनुसार एचएमवी जनता कॉलेज धनसोई बक्सर की कुमारी आरती शर्मा 359 अंक लाकर जिले में चौथा स्थान हासिल किया.
एमपी इंटर कॉलेज चौसा बक्सर पूनम कुमारी ने 352 अंक लाकर पांचवां स्थान हासिल किया. जबकि हाइस्कूल हेठुआ राजपुर की अलका कुमारी ने 351 अंक हासिल कर छठा स्थान हासिल किया. प्लस टू एचएस हाइस्कूल निमेज बक्सर की सुषमा कुमारी ने 349 अंक हासिल कर सातवां स्थान हासिल किया. वहीं, माता इंद्राणी कॉलेज की सोनम कुमारी ने भी 349 अंक हासिल कर बराबरी पर सातवां स्थान पाया. एचएनएस जनता कॉलेज धनसोई के काजल श्रीवास्तव को 347 अंक हासिल हुआ और वह आठवें स्थान पर रहीं.
इसके अतिरिक्त 343 अंकों के साथ जिले के कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर परिणाम हासिल किया, जिसमें एमवी कॉलेज बक्सर की कीर्ति सिंह 343, एमसी इंटर कॉलेज चौसा, बक्सर की लाल मुनि कुमारी और प्रियंका कुमारी भी 343 लेने में सफल रही.
जबकि सुमित्र महिला कॉलेज डुमरांव की माधुरी कुमारी ने 343 अंक लेकर उपलब्धि हासिल कर ली. बक्सर जिले के टॉपरों के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मार ली और शीर्ष के दस स्थानों में से ज्यादातर स्थानों पर लड़कियां ही आगे रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement