बक्सर. बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सीवरेज नेटवर्क परियोजना अंतर्गत कार्य कराया जाएगा. जिससे नगर के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को स्वच्छ बनाया जा सके. इसको लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. सीवरेज नेटवर्क परियोजना के अंतर्गत 28 वार्डों के 14 हजार 750 घरो को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. इस क्रम में सभी वार्डों को जोड़ने के लिए कुल 112 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जाएगा. दो मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन एवं एक 075 किलोमीटर राइजिंग मेन का कार्य किया जाएगा. केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 0.2 के अंतर्गत बक्सर सीवरेज नेटवर्क परियोजना हेतु लागत राशि 255 करोड़, 88 लाख, 35 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. इस योजना के नगर परिषद क्षेत्र में पूरा होने पर नगर को स्वच्छ बनाने में सफलता प्राप्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है