बक्सर. संगठन के राज्यव्यापी आह्वान पर राष्ट्रीय जनता दल झुग्गी-झोपडी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पांच सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को शहर के अंबेडकर चौक के नजदीक धरना दिया गया. जिसमें भूमिहीनों को पांच डीसमील जमीन मुहैया कराने, प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, वृद्ध, विधवा व दिव्यांग मासिक पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये करने व हर महिला को प्रति माह 2500 रुपये वजीफा देने की वकालत की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार भारती व संचालन जिलाध्यक्ष भीम पासवान ने किया. धरना में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने कहा गरीबों के वाजिब हक के लिए वे अनवरत संघर्षरत हैं और मांग पूरी होने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. पांच सूत्री मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सपना बिहार के गरीब, नौजवान व बेरोजगारों के आइकॉन व भविष्य तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का है. यह मांग नीतीश सरकार पूरी नही करेगी तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सभी मांगो को तुरंत लागू किया जायेगा. सभा को राजद के प्रदेश महासचिव निर्मल कुमार कुशवाहा, जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, श्वेता पाठक, गणपति मंडल, बबलू यादव, इफ्तेखार अहमद, जिला मीडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह, धर्मराज सिंह, उमेश कुमार सिंह, ददन पासवान, पूजा कुमारी, बुचकालो देवी, सियाराम राय, सुधीर गुप्ता, भरत यादव, उमाशंकर सिंह, रामाशंकर कुशवाहा, सुरेश यादव, आफ़ताब आलम, राजू यादव, धर्मराज चौहान, रामेश्वर तुरहा, ओमप्रकाश माली, लाल जी राम, शब्बीर शाह, जवाहर पासवान, ललन कुशवाहा, मनीषा मौर्य, कृष्ण बहादुर, मनोज ठाकुर व बसंती देवी ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

