बक्सर : बिहार सरकार की रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत बक्सर के 110.995 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने निर्माण एजेंसी को कार्यादेश जारी कर दिया है. इस पैकेज में शामिल जिले की महत्वपूर्ण 26 सड़कों को सात वर्षों तक संवेदक की ओर से मरम्मत कराये जाने का प्रावधान किया गया है. इससे पहले इस पैकेज में पांच वर्षों तक मरम्मत कराये जाने का प्रावधान शामिल था.
Advertisement
103 करोड़ से 26 सड़कों की होगी मरम्मत
बक्सर : बिहार सरकार की रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत बक्सर के 110.995 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने निर्माण एजेंसी को कार्यादेश जारी कर दिया है. इस पैकेज में शामिल जिले की महत्वपूर्ण 26 सड़कों को सात वर्षों तक संवेदक की ओर से मरम्मत कराये […]
इन सड़कों के मरम्मत पर 7 वर्षों में 102 करोड़, 94 लाख, 28 हजार, 792 रुपये विभाग खर्च करेगा. पैकेज में शामिल सड़कों की मरम्मत का कार्य निर्माण एजेंसी के द्वारा शुरू कर दिया गया है. पथ प्रमंडल बक्सर ने अपने अधीनस्थ जिले में पड़ने वाली कुल 110.995 किलोमीटर लंबी सड़कों को दो ग्रुपों में विभक्त किया है. ये सड़कें आरसीडी व ऑपरेशनल होंगी.
चौसा-धनसोई मार्ग सहित कई सड़कों का होगा मरम्मतीकरण
पथ निर्माण विभाग से जिले की जिन 26 सड़कों की मरम्मत का कार्यादेश जारी किया गया है. उनमें शामिल सड़कों में निमेज- सिमरी- गायघाट- गंगौली कुल 13.4 किमी, चौसा गोला से बक्सर कुल 12.8 किमी, चौसा-गोला से मोहनियां कुल 17. 96 किमी, चौसा गोला से कोचस कुल 22 किमी, सरेंज से कोरानसराय कुल 28.6 किमी, चौसा से धनसोई कुल 17. 3 किमी, परसथुआ बाजार से महावीर स्थान ये सभी आरसीडी रोड है, जबकि ऑपरेशनल रोड में शामिल जिन सड़कों की मरम्मत की जायेगी उसमें बक्सर स्टेशन से रामरेखा घाट 2 किमी, सेंट्रल जेल एप्रोच रोड , पथ निर्माण विभाग परिसर रोड, पुराना बाइपास रोड, बक्सर- इटाढ़ी रोड कुल 10 किमी, इटाढ़ी-धनसोई रोड कुल 14 किमी, धनसोई से दिनारा कुल 13.6 किमी, पड़री- सोनवर्षा रोड कुल 7 किमी, आरा- बक्सर रोड कुल 2.6 किमी, चौसा – कर्मनाशा एप्रोच रोड कुल 733 मीटर, हाई लेवल ब्रिज देवल एप्रोच कुल 950 मीटर, चौसा- चुन्नी- पवनी- कमरपुर रोड कुल 10.69 किमी, डुमरांव रेलवे स्टेशन पथ कुल 350 मीटर, डीके कॉलेज रोड कुल 2.1 किमी,भोजपुर-डुमरी रोड कुल 6.95 किमी, भोजपुर-सिमरी रोड कुल 9.3 किमी, ब्रह्मपुर- कोरानसराय रोड कुल 23.7 किमी, रघुनाथपुर से तुलसी स्थान कुल 1.25 किमी, नया बाइपास रोड कुल 2.2 किमी शामिल है.
बोले अधिकारी
26 सड़कों की रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत कार्यादेश जारी कर दिया गया है. सात वर्षों तक मरम्मत पर इस योजना के तहत तकरीबन 103 करोड़ रुपए खर्च होंगे. निर्माण एजेंसी इन सड़कों पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. इस पैकेज में जिले की 110 किलोमीटर सड़क को शामिल किया गया है.
भरत प्रसाद , कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement