10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेलनेस सेंटर में खुला मॉडल टीकाकरण केंद्र

बक्सर : नगर के बीचों-बीच पुराने सदर अस्पताल स्थित वेलनेस सेंटर में जिले का पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र सोमवार को शुरू हो गया. मॉडल टीकाकरण केद्र को बच्चों के लिए अनुकूल एवं खिलौना से लैस होगा. जिससे बच्चे टीकाकरण के दौरान भय के माहौल में नहीं बल्कि खुशनुमा माहौल में टीका पा सके. इसको लेकर […]

बक्सर : नगर के बीचों-बीच पुराने सदर अस्पताल स्थित वेलनेस सेंटर में जिले का पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र सोमवार को शुरू हो गया. मॉडल टीकाकरण केद्र को बच्चों के लिए अनुकूल एवं खिलौना से लैस होगा. जिससे बच्चे टीकाकरण के दौरान भय के माहौल में नहीं बल्कि खुशनुमा माहौल में टीका पा सके.

इसको लेकर सोमवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मॉडल टीकाकरण का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ उषा किरण वर्मा ने फीता काटकर की. मौके पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि मॉडल टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण कराने वाले लोगों को एक खुशनुमा माहौल मिलेगा. एक साथ टीकाकरण कराने के लिए आने वाले लोगों को बैठने की पर्याप्त सुविधा होगी.
बच्चों को खेलने के लिए आवश्यक खिलौने केंद्र में रहेंगे. जो बच्चों के लिए बेहतर माहौल पैदा करेगा. वहीं दीवारों पर कई कार्टून कैरेक्टर बनाकर उनकी मनोभावना का ख्याल रखने का प्रयास किया गया है. सरकारी केंद्रो में टीकाकरण कराने से परहेज करने वाले को भी आकर्षित किया जा सके. मॉडल केंद्र पर स्वच्छ एवं बेहतर वातावरण में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा. केंद्र पर बच्चों का टीकाकरण पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा.
मॉडल केंद्र पर हर प्रकार के टीकाकरण का फायदा जिले वासियों को प्रतिदिन मिलेगा. नगर के लोगों को अब सदर अस्पताल टीकाकरण के लिए जाने से भी मुक्ति मिल जायेगी. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी आरके सिंह, एनडीपी मनीष सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद राय, डीपीएम जावेद आबेदी, शगुफ्ता जमील, सदर प्रखंड के प्रभारी संतोष कुमार, बीसीएम प्रिंस कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें