बक्सर : जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस इकाई के नियमित गतिविधि के तहत एड्स दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण अली अल्बर्ट एवं संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश मंडल ने किया. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्य ने बताया कि एड्स छुआछूत की बीमारी नहीं है.
Advertisement
एचआइवी एड्स को हराना है, जन-जन को जगाना है
बक्सर : जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस इकाई के नियमित गतिविधि के तहत एड्स दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण अली अल्बर्ट एवं संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश मंडल ने किया. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए […]
इसके निदान के लिए जिला अस्पताल में सलाह केंद्र खोला गया है. जहां निदान की जानकारी दिया जाता है और मरीज की बात को गोपनीय रखा जाता है. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि बीमारी दाढ़ी बनाने या सुई के इस्तेमाल से भी हो सकता है. जो पहले से इस रोग से ग्रसित रोगी हैं. अतः सावधानी की जरूरत है. उन्होंने बताया कि एड्स का पहला मरीज भारत में मिला.
एड्स से प्रभावित पांच देश सबसे ऊपर लिस्ट में है जिनमे दक्षिण अफ्रीका, केन्या, भारत, नाइजीरिया, इथोपिया शामिल है. भारत में प्रभावित राज्यों में मणिपुर, आंध्रप्रदेश, मिजोरम शामिल है. इस दिवस को जेम्स डब्ल्यू ब्रान और थॉमस नट्टे द्वारा अगस्त 1987 में शुरू किया गया. फिर बाद में एक दिसंबर 1988 को मनाया जाने लगा. उन्होंने आगे कहा कि एड्स को हराना है, जन-जन को जगाना है. सावधानी को बनाये रखो, खुद को बचाये रखो. एड्स लाइलाज है.
जानकारी ही बचाव है. उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पुष्पा सिंह, मनोज कुमार ठाकुर, राजेश कुमार, अलका कुमारी, उपेंद्र कुमार, मंगल सिंह, निर्मल मिश्रा, शिक्षकेतर जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार ठाकुर, राघवेंद्र कुमार. वहीं छात्र-छात्राओं में सत्येंद्र कुमार, अाकाश राज श्रीवास्तव, रितु कुमारी, काजल कुमारी, सोनी, बिंदु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement