चेरियाबरियारपुर : बुधवार की दोपहर लगभग ढाई बजे चेरियाबरियारपुर बाजार में एसएच-55 पर सड़क दुर्घटना में एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसो गांव निवासी चंदन राय के पुत्र पीयूष कुमार की मौत हो गयी है.
Advertisement
टैंकलॉरी की चपेट में आने से बच्चे की मौत, सड़क जाम
चेरियाबरियारपुर : बुधवार की दोपहर लगभग ढाई बजे चेरियाबरियारपुर बाजार में एसएच-55 पर सड़क दुर्घटना में एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसो गांव निवासी चंदन राय के पुत्र पीयूष […]
बताया जाता है पीयूष अपने मां एवं भाई के साथ अपने नानीघर चरवातौर, खांजहांपुर निवासी नाना शंकर महतो के यहां आया हुआ था. वापसी में बाइक से अपने मां एवं दो भाई बहन के साथ मामा के संग वापस अपने घर कुम्हारसो लौट रहा था. तभी चेरियाबरियारपुर बाजार में सामने से आ रही टैंकलॉरी के चपेट में आने से बाइक से गिरकर टैंकलॉरी के नीचे दब गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
इस दौरान दुर्घटना के बाद भाग रहे टैंकलॉरी के ड्राइवर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं दुर्घटना के तुरंत बाद बीडीओ कर्पुरी ठाकुर, सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती एवं थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने- बुझाने के प्रयास में जुट गये.
परंतु आक्रोशित लोगों मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही दोनों गांवों में कोहराम मच गया. समाचार भेजे जाने तक अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने -बुझाने का प्रयास कर रहे थे. परंतु मुआवजे की मांग पर अडिग ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे. लेकिन जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगभग तीन घंटे के कठिन परिश्रम के बाद जाम हटाकर यातायात बहाल कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement