बक्सर : समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र बक्सर में 3 से 18 आयु वर्ग के सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों की जांच शिविर आयोजित किया गया. जांच शिविर में कुल 175 दिव्यांग बच्चों की जांच की गयी.
Advertisement
दिव्यांगता शिविर में 175 बच्चों की हुई जांच
बक्सर : समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र बक्सर में 3 से 18 आयु वर्ग के सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों की जांच शिविर आयोजित किया गया. जांच शिविर में कुल 175 दिव्यांग बच्चों की जांच की गयी. जांच के दौरान करीब 80 बच्चों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिह्नित किया गया. शिविर […]
जांच के दौरान करीब 80 बच्चों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिह्नित किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार बक्सर एवं डॉ प्रभात जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
निर्धारित समय से पूर्व शिविर में अच्छी भीड़ उमड़ पड़ी. दिव्यांगों ने धैर्य का परिचय दिया और जांच में पूरे समय तक अपना सहयोग दिया. संभाग प्रभारी डॉ प्रभात ने दिव्यांगों का हौसला बढ़ाते हुए यह अपील की है कि 27 नवंबर को प्रखंड संसाधन केंद्र बक्सर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
उसमें सभी लोगों को भाग लेने के लिए आह्वान किये. 27 नवंबर को होने वाली दिव्यांग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3 दिसंबर विश्व विकलांगता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. राहुल कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद सिन्हा, अरुण कुमार मिश्र, रमेश चंद्र पांडेय, विजय प्रताप सिंह समेत कार्यालय के अन्य सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement