बक्सर : नये परिवहन नियम लागू होने और लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बक्सर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मूड में आ गयी है. बक्सर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने बुधवार की रात करीब नौ बजे से 12 बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें औद्योगिक थाने की पुलिस ने सैकड़ों वाहनों की जांच की. पुलिस ने करीब 17 बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों से करीब 17 हजार रुपये जुर्माना वसूला.
Advertisement
देर रात हुई वाहनों की जांच 17 हजार वसूला गया जुर्माना
बक्सर : नये परिवहन नियम लागू होने और लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बक्सर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मूड में आ गयी है. बक्सर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने बुधवार की रात करीब नौ बजे से 12 बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें औद्योगिक थाने की पुलिस ने सैकड़ों […]
रात में ही चालान काट कर वाहनों से वसूली भी की गयी. बक्सर पुलिस के दूसरी बार एक्शन में आये लोग रात में अपने को सुरक्षित महसूस कर सुकून में दिखे. वहीं अवैध बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. बाइक सवार अपनी बाइक इधर-उधर लेकर भागते नजर आये. जिनके वाहन पकड़ गये थे वे अपना चालान कटाकर मायूस होकर अपने घर लौटते नजर आये.
रात में हुई वाहन चेकिंग से पूरे जिले में हड़कंप मचा रहा. पहली बार रात नौ बजे लेकर 12 बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. लोग अपने आपको सुरक्षित भी महसूस कर रहे थे. पुलिस ने इस कार्रवाई में सैकड़ों वाहनों को पकड़ा.
जिसके पास सभी तरह के कागजात और हेलमेट थे, पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. वहीं जो बिना कागजात और हेलमेट के थे. पुलिस ने उन्हें उसी समय चालान काटकर हाथ में दे दिया. औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था जिसमें करीब 17 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement