21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की कार्ययोजना फेल

डुमरांव : शहर की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर नगर पर्षद के पार्षदों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल शुरू की. पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर शहर के मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी लगाने की कार्ययोजना पर मुहर लगायी गयी और इसे जल्द ही मूर्त रूप देने की आम सहमति […]

डुमरांव : शहर की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर नगर पर्षद के पार्षदों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल शुरू की. पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर शहर के मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी लगाने की कार्ययोजना पर मुहर लगायी गयी और इसे जल्द ही मूर्त रूप देने की आम सहमति बनी.

बावजूद यह कार्ययोजना विगत दो वर्षों से फाइलों में धूल फांक रहा है. इस योजना पर नगर परिषद प्रशासन उदासीनता बरत रहा है जबकि इस योजना से शहर की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को आसानी से कानूनी शिकंजे में जकड़ा जा सकता है. नप सूत्रों की माने तो सीसीटीवी लगाने के लिए शहर के दस जगहों को चिन्हित किया गया है.
जिसमें बस स्टैंड, अस्पताल मोड़, शहीद गेट, शहीद स्मारक, नया थाना, मुख्य चौक, शीला सिनेमा, शक्ति द्वार, छठिया पोखरा आदि जगहों को चिह्नित किया गया है. वार्ड पार्षद संतोष कुमार मिश्रा ने पिछली बैठक के दौरान इस कार्ययोजना को पूरा करने के लिए पुरजोर वकालत किया था. इसके साथ ही कई पार्षदों ने भी इसे धरातल पर उतारने के लिए नप प्रशासन की जमकर खिंचाई की थी.
सुरक्षा में है महत्वपूर्ण भूमिका
घर और काम के स्थान पर सुरक्षा प्रदान करने का सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तरीका है सीसीटीवी कैमरा. सीसीटीवी कैमरे चोरों के लिए एक बहुत ही सफल प्रतिबंध के रूप में कार्य कर सकते हैं, या निश्चित रूप से वे चोरों को कम से कम दो बार तो सोचने पर मजबूर करते हैं.
सीसीटीवी फुटेज को साधारण टीवी या कंप्‍यूटर में भी देखा जा सकता है. इस आधुनिक युग में सिक्युरिटी को गंभीरता से लेने के लिए आवश्यकता है. सिक्युरिटी की जरूरत सिर्फ बिज़नेस और कमर्शियल के लिए नहीं है, बल्कि यह हमारे घर के लिए भी है. आम जगहों पर अपराध और चोरी के बढ़ने के साथ ही, यह बहुत महत्‍वपूर्ण हो गया है.
सुरक्षा में नहीं लगेगी सेंध
शहर के मुख्य बाजारों व चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने से शहर की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की पहचान आसानी से की जा सकती है. यह कैमरा दिन और रात सड़कों की निगरानी करेगा. ऐसी स्थिति में असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकेंगे. खासकर इस सुविधा से पुलिस-प्रशासन को भी राहत मिलेगी और अपराधियों की पहचान आसानी से होने की संभावना बढ़ जायेगी.
सीसीटीवी कैमरा लगाने की कार्ययोजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जायेगा. पुराने योजनाओं की नप के नये बोर्ड द्वारा समीक्षा कराने की पहल होगी
-सुजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नप डुमरांव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें