बक्सर : शराब तस्करों के मंसूबों पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने एक बार फिर पानी फेर दिया. औद्योगिक थाना पुलिस ने एक डीसीएम वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. शराब यूपी से बक्सर में सप्लाइ करने के लिए लायी गयी थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते तस्कर भागने में सफल रहे.
Advertisement
गगौरा गांव से 1450 बोतल विदेशी शराब बरामद, धंधेबाज हुए फरार
बक्सर : शराब तस्करों के मंसूबों पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने एक बार फिर पानी फेर दिया. औद्योगिक थाना पुलिस ने एक डीसीएम वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. शराब यूपी से बक्सर में सप्लाइ करने के लिए लायी गयी थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते तस्कर भागने में […]
औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि सोमवार की देर रात सूचना मिली कि यूपी से शराब की खेप बक्सर लाकर औद्योगिक थाना क्षेत्र के गगौरा गांव में एक डीसीएम ट्रक के माध्यम से सप्लाइ करने की तैयारी में है. सूचना मिलते ही इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी.
सूचना मिलते ही दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में हृदय राम और समाजीत सिंह के साथ एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने गगौरा गांव में छापेमारी की. जहां एक डीसीएम वाहन की तलाशी ली गयी तो उसके तहखाने से करीब 1450 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर पहले ही फरार हो गये. मामले की जांच के दौरान पता चला कि मझरिया गांव के रहनेवाले अनूप सिंह और चालक मुनेश्वर यादव शराब की सप्लाइ करने के लिए शराब की खेप लाये थे.
पुलिस को देखते ही दोनों भागने में सफल रहे. तस्कर अनूप सिंह, चालक मुनेश्वर यादव समेत डीसीएम मालिक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब को लेकर पूरे जिले में सोमवार की रात सर्च अभियान चलाया गया. मामले की जांच की जा रही है.
63 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक बाइक जब्त : बक्सर. उत्पाद विभाग की पुलिस ने गंगा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से 63 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक से कूदकर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने तस्कर की बाइक को जब्त किया है. उत्पाद इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे गंगा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां एक बाइक को यूपी की तरफ से आते हुए देखा गया.
जब उसे रोकने के लिए हाथ दिया गया तो तस्कर बाइक से कूदकर भाग गया. पुलिस ने जब बाइक की तलाशी ली तो बाइक से 63 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बंद ईंट भट्ठे से 10 हजार बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार
नावानगर. बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बंद पड़े ईंट भट्ठे से 270 कार्टन शराब बरामद की है. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि नावानगर थाना क्षेत्र के कतलपुर गांव में यशोधरा के रहनेवाले विजय सिंह चिमनी चलाते थे. घाटा लगने के बाद वह चिमनी एक साल से बंद है. इसी बीच सोमवार की रात नावानगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि चिमनी के रेजा रुम में शराब की खेप छिपायी गयी है जो कारोबारियों के बीच छोटे-छोटे टुकड़ों में सप्लाइ करने की तैयारी की जा रही है. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर कतलपुर में चिमनी पर छापेमारी की गयी. जहां रेजा रूम से करीब 10 हजार विदेशी शराब बरामद हुई.
तस्कर पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहा. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इलाके में सप्लाइ करने के लिए शराब की खेप रखी गयी थी. तस्करों को चिह्नित करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement