बक्सर : बगेन थाना क्षेत्र के पोखरहा गांव अचानक मंगलवार की शाम जमीनी विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. गोलीबारी की घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही बगेन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि पोखरहा गांव के रहने वाले छोटू पांडेय और श्रीकांत पांडेय के बीच कई वर्षों से जमीन विवाद चला आ रहा है. मंगलवार की शाम छोटे पांडे अपने खेत में धान रोकने को लेकर तैयारी कर रहे थे.
Advertisement
बक्सर : पोखरहा में जमीन विवाद में फायरिंग
बक्सर : बगेन थाना क्षेत्र के पोखरहा गांव अचानक मंगलवार की शाम जमीनी विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. गोलीबारी की घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही बगेन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि पोखरहा गांव […]
इसी बीच इसकी सूचना उनके पट्टीदार श्रीकांत पांडे को मिली तो, उन्होंने इसका विरोध किया. जब छोटे पांडे ने उनकी बात नहीं सुनी तो श्रीकांत पांडे के परिवार वालों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बगेन थाने की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही बगेन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. बगेन थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि दोनों पट्टीदारों के बीच 49 वर्षों से जमीन का विवाद चला आ रहा है. कई बार दोनों पक्षों को समझौते के लिए बैठक किया गया, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. इसी विवाद को लेकर गोलीबारी की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement