10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से निजात के लिए सभापति ने डीएम से लगायी गुहार

बरबीघा (शेखपुरा) : सोमवार को नगर पर्षद के सभापति रौशन कुमार ने नगर क्षेत्र में लगातार जाम से निजात दिलाने के लिए जिला अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपकर गुहार लगायी है. नगर पर्षद के सभापति रौशन कुमार ने अपने ज्ञापन में सिर्फ कृष्ण सिंह चौक से लेकर गंगटी मोड़ तक एनएच 82 के हिस्से पर […]

बरबीघा (शेखपुरा) : सोमवार को नगर पर्षद के सभापति रौशन कुमार ने नगर क्षेत्र में लगातार जाम से निजात दिलाने के लिए जिला अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपकर गुहार लगायी है.

नगर पर्षद के सभापति रौशन कुमार ने अपने ज्ञापन में सिर्फ कृष्ण सिंह चौक से लेकर गंगटी मोड़ तक एनएच 82 के हिस्से पर पड़े गड्ढों के कारण गुजरनेवाले वाहनों के रोजाना बिगड़ जाने से लगनेवाला जाम का हवाला देते हुए इसके त्वरित मरम्मत के लिए सुझाव मांगा है.
बताते चलें कि ओवरलोडेड बालू एवं पत्थर से लदे वाहनों अक्सर बिगड़ जाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, जिसमें प्रत्येक दिन स्कूली वाहन, एंबुलेंस तथा शादी ब्याह के लग्न में गुजरनेवाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बताते चलें कि श्री कृष्ण सिंह चौक से गंगटी मोड़ तक बाइपास के निर्माण की प्रक्रिया कुछ एक विवादित जगहों को छोड़कर लगभग पूरी हो चुकी है.
इस कारण नगर क्षेत्र के अंतर्गत यह मुख्य मार्ग अनदेखी का शिकार हो गया है और इसका खामियाजा रोजाना स्थानीय नागरिकों तथा इस मार्ग से गुजरनेवाले वाहन को झेलना पड़ता है. रौशन कुमार ने जिलाधिकारी शेष के जीर्णोद्धार के लिए बरसात से सड़क पर होनेवाले जलजमाव एवं भीषण सड़क दुर्घटना की आशंका जताते हुए शीघ्र प्रयास करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें