किसनपुर : प्रखंड के कोसी बांध के भीतर बौरहा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मध्य विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सोमवार को बिहार सरकार के आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय सहित अन्य मंत्री तथा विधायकों के नहीं पहुंचने से लोगों में मायूसी छायी रही.
Advertisement
अभिनंदन समारोह में नहीं पहुंचे मंत्री व विधायक, लोग मायूस
किसनपुर : प्रखंड के कोसी बांध के भीतर बौरहा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मध्य विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सोमवार को बिहार सरकार के आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय सहित अन्य मंत्री तथा विधायकों के नहीं पहुंचने से लोगों में मायूसी छायी रही. समारोह में मात्र रानीगंज के विधायक […]
समारोह में मात्र रानीगंज के विधायक अचमित ऋषिदेव पहुंच सके. विधायक अचमित ऋषिदेव ने कहा कि किसी कारण वश मंत्री जी को रास्ते से ही लौटना पड़ा. वह मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में लू के कारण लोगों की मौत का जायजा लेने चले गये.
इसी कारण से कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाये. कार्यक्रम में जदयू के जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, पूर्व मुखिया हरिचंद्र राय, पूर्व मुखिया बेचन यादव, मुखिया उदय कुमार चौधरी, पूर्व सरपंच बद्री राय, विमल राय, रामचंद्र राय, जय कृष्ण पासवान, मोहन मंडल, सदानंद राय, ललन मंडल, कोसी नव निर्माण मंच के इन्द्रजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement