बक्सर : सोमवार को राजपुर थाना के मुकरीडीह गोसाईं टोला के समीप शिव मंदिर के पास चाट में एक नवजात शिशु रोते हुए मिला, जिसे चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया है. सदर अस्पताल के डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि एक नवजात शिशु राजपुर थाना के मुकरीडीह गोसाईं टोला में स्थित शिव मंदिर के समीप लावारिस हालत में पड़ा हुआ था. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा राजपुर थाना को दी गयी. इसके बाद राजपुर थाना की पुलिस ने इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं को दी.
BREAKING NEWS
लावारिस हालत में शिव मंदिर के पास मिला शिशु
बक्सर : सोमवार को राजपुर थाना के मुकरीडीह गोसाईं टोला के समीप शिव मंदिर के पास चाट में एक नवजात शिशु रोते हुए मिला, जिसे चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया है. सदर अस्पताल के डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और खतरे […]
कार्यकर्ता यह बात सुनते ही 40 डिग्री तापमान में सुबह 10 बजे मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान रामचंद्र गिरी की पत्नी पूजा भी चाइल्ड लाइन के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को उठाकर अपने साथ सदर अस्पताल लायी. इस नेक काम में राजपुर के पूर्व मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सरपंच विश्वामित्र सिंह व चाइल्ड लाइन के सदस्य अजीत पासवान समेत कंचन देवी का भरपूर सहयोग मिला.दूसरी ओर नवजात शिशु के मिलने की खबर मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचकर कवि करण, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, पवित्र कुमार ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement